![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ की शूटिंग शुरू
शूटिंग शुरू होने पर रणवीर सिंह ने भी फिल्म की टीम को मुबारकबाद देते हुए शुक्रिया कहा है.
![आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ की शूटिंग शुरू Alia Bhatt and Ranveer singh starts shooting of gully boy आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ की शूटिंग शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/14155840/ASIF.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग आज से शुरू हो गई है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए आलिया ने ट्वीट किया, "आखिरकार 'गली बॉय' का पहला दिन आ गया. कई कारणों से मेरे लिए यह खास फिल्म है. मुझे शुभकामना दीजिए. आपका समर्थन और प्यार मेरी दुनिया है."
And finally its Day 1 of #GullyBoy !!! Such a special film for me for various reasons!!!! Wish me luckkkk!!!! Your support and love means the world to me 💫 Wohooo let’s do this! @RanveerOfficial #zoyaakhtar 💙
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 14, 2018
शूटिंग शुरू होने पर रणवीर सिंह ने भी फिल्म की टीम को मुबारकबाद देते हुए शुक्रिया कहा है. उन्होंने आलिया भट्ट के ट्वीट को रीट्वीट भी किया.
Such wonderfully warm wishes pouring in for #GullyBoy ! Thank you all ! 😎🎤 @aliaa08 @ritesh_sid @excelmovies feeling #blessed 🙏🏽😇 — Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 14, 2018
इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट की बैनर तले किया जा रहा है. सिधवानी ने फिल्म का क्लैपबोर्ड शेयर किया, जबकि फरहान ने टीम को शुभकामनाएं दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)