मुंबई: जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गली बॉय’ ने सोमवार का टेस्ट पास कर लिया है. वीकेंड पर धमाकेदार कमाई करने वाली इस फिल्म ने सोमवार को भी अच्छी कमाई की है. फिल्म को लगातार मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया का असर इसके कलेक्शन पर भी नज़र आ रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘गली बॉय’ ने सोमवार को पांचवें दिन 8.65 करोड़ रुपए की अच्छी कमाई की है. इससे पहले फिल्म ने अपने चार दिनों के वीकेंड में 72.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 81.10 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.


 





पहले वीकेंड पर 'उरी' और ‘मणिकर्णिका’ को छोड़ा पीछे
‘गली बॉय’ साल 2019 में पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. आपको बता दें कि विकी कौशल स्टारर ‘उरी’ ने पहले वीकेंड पर 35.73 करोड़ रुपए और कंगना रनौत स्टारर ‘मणिकर्णिका’ ने पहले वीकेंड पर 42.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जबकि ‘गली बॉय’ ने पहले वीकेंड पर 72 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.


पहले दिन बनाया बड़ा रिकॉर्ड
पहले दिन 19.40 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. इससे पहले सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के पास था, जिसने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपए की कमाई की थी. लेकिन ये फिल्म उरी से बहुत आगे निकल गई है.


ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘गली बॉय’ की कहानी धारावी के रैपर्स से प्रेरित है. ट्रेलर, संगीत और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग से मिली शुरुआती समीक्षाओं के बाद फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था. इस फिल्म में रणवीर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नज़र आ रही है. रणवीर फ़िल्म में एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका में हैं. फिल्म में सिद्धान्त चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के सहयोग से हुआ है.


इस फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू और रेटिंग मिला है. ये एक प्योर म्यूजिकल फिल्म है जो मुंबई के स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नाजी की जिंदगी से प्रेरित है. एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए अपने रिव्यू में लिखा है, ''इसमें रणवीर और आलिया दोनों ने ही दमदार एक्टिंग की है. इनकी केमेस्ट्री शानदार है. इस फिल्म जिसमें प्यार है, ड्रामा है, इमोशन है. फिल्म स्लो होने के बावजूद पकड़ बनाए रखती है. स्ट्रीट रैपर्स को आपको करीब से जानने का मौका भी मिलेगा. और कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला. खत्म होते-होते आपका दिल जीत लेती है.''


यहां देखें फिल्म का ये हिट गाना...