Naatu Naatu: आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना ने 'नाटू नाटू' पर किया जबरदस्त डांस, मिनटों में वायरल हुआ ये वीडियो
Alia Bhatt Dance Video: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट और साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना का एक डांस वीडियो सामने आया है. जिसमें ये दोनों एक्ट्रेस ऑस्कर विनर 'नाटू नाटू' पर थिरक रही हैं.
Alia Bhatt-Rashmika Mandanna Dance Video: बीती रात नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन देश दुनिया के फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा रखा. जिसमें हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं. इस बीच हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और साउथ सिनेमा की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) एक शानदार डांस वीडियो सामने आया है, जो इसी इवेंट के दौरान का है. इस वीडियो में आलिया और रश्मिका ऑस्कर विनर 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) सॉन्ग पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
'नाटू नाटू' पर थिरकीं आलिया और रश्मिका
आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना अपनी-अपनी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे उम्दा एक्ट्रेस में से एक हैं. इन दोनों की फिल्मों का इंतजार फैंस को बड़ी ही बेसब्री से रहता है. ऐसे में रश्मिका और आलिया का एक ही स्टेज पर एक साथ होना, फैंस के लिए सोने पर सुहागा वाला पल है. ऐसा मुमकिन हुआ है देर रात नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन. इस खास मौके पर रश्मिका मंदाना ने स्टेज पर एक खास डांस परफॉर्मेंस दी. इस बीच आलिया भट्ट भी रश्मिका मंदाना का साथ देने के लिए मंच पर पहुंच गई.
इस वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं कि आलिया और रश्मिका की जोड़ी हाल ही में ऑस्कर 2023 में जीत हासिल करने वाले साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' पर गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट की इस बेहतरीन डांस वीडियो को इंस्टेंट्स बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. आलम ये है कि आलिया और रश्मिका ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर का खिताब
बीते 13 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन किया गया है. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' के 'नाटू नाटू' सॉन्ग को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल हुई.