नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'इंशा अल्लाह' पोस्टपोन हो गई है. हालांकि सलमान ने फैंस से कहा है कि वो अगले साल ईद के मौके पर उनसे ज़रूर मिलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन अब सलमान ने खुद ही इसके पोस्टपोन होने की खबर दे दी है.


सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा, "संजय लीला भंसाली के साथ जो फिल्म आ रही थी, उसमें वक्त लगेगा. लेकिन मैं अब भी आप सभी से ईद 2020 में मिलुंगा. इंशा अल्लाह."






आपको बता दें कि साल 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' में साथ काम करने के करीब 20 साल बाद एक बार फिर संजय लीला भंसाली और सलमान खान 'इंशा अल्लाह' से साथ आ रहे थे. हालांकि अब फिल्म में देर होगी. सलमान ने पोस्टपोन होने की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.


खास बात ये है कि इस फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट और सलमान खान की जोड़ी एक साथ बड़े परदे पर नज़र आने वाली थी. इसके अलावा आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के साथ भी पहली बार काम करने वाली थीं. लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा दिया गया है. इन सब के बीच अब इस बात को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं कि अगर अगले साल 'इंशा अल्लाह' बड़े परदे पर रिलीज़ नहीं होगी, तो सलमान खान किस फिल्म के साथ सिनेमाघरों में ईद के मौके पर दस्तक देंगे.


रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के ट्वीट करने के एक रोज़ पहले 24 अगस्त को आलिया भट्ट को संजय लीला भंसाली के दफ्तर में देखा गया था. हालांकि फिल्म के पोस्टपोन की क्या वजह है इस बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है.


सलमान खान फिलहाल अपनी अपनी अगली फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग में पूरे ज़ोर शोर से लगे हुए हैं. ये फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी है. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं.