नई दिल्ली: अपनी एक्टिंग की बदौलत  बॉलीवुड में जगह बना चुके अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर दिख सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया और वरुण एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में एक साथ दिख सकते हैं, जिसका नाम 'शिद्दत' होगा.


मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कलाकार अभिषेक वर्मन की आने वाली फिल्म 'शिद्दत' में एक साथ काम कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म 'शिद्दत' में वरुण धवन के अलावा एक और कलाकार दिख सकते हैं. जिसको लेकर आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर के नाम पर चर्चा हो रही है.



इससे पहले वरुण-आलिया एक साथ तीन फिल्में कर चुके हैं. साल 2012 में आई करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से दोनों कलाकारों ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2014 में आई फिल्म 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां' में भी वरुण-आलिया एक साथ नजर आए थे. इसके बाद दोनों कलाकारों ने फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में एक साथ काम किया. दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूस सराहा.


यह भी पढेंछ IIFA 2017 में अपने परफॉर्मेंस को लेकर 'बेचैन' हैं आलिया भट्ट



सूत्रों का यह भी कहना है कि फिल्म के स्क्रिप्ट पर कमा किया जा रहा है, जो अभी शुरुआती दौर में है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि शूटिंग के शेड्युल को इस तरह तय किया जाएगा जो आलिया भट्ट और वरुण धवन के कंफर्ट हो. हांलाकि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है.