फिल्म को लेकर चल रहे इस विवाद पर अभी तक बॉलीवुड सितारे बोलने से बचते नजर आ रहे थे लेकिन अब आलिया भट्ट और वरुण धवन का इस पर रिएक्शन सामने आया है.
PICS: 'कबीर सिंह' के लिए शाहिद में बढ़ाया था 8 किलो वजन, एक दिन में पीते थे 20 सिगरेट
अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' को प्रमोट करने पहुंचे आलिया भट्ट और वरुण धवन का इस पर रिएक्शन सामने आया है. दोनों स्टार्स का कहना है ये देश एक लोकतांत्रिक देश है और सबको अपनी बात कहने की आजादी होनी चाहिए. फिल्म पर लगे बैन पर आलिया भट्ट ने कहा कि इस स्थिति में फिल्म मेकर्स को कोर्ट का रुख करना चाहिए, मेरी फिल्म उड़ता पंजाब के साथ ऐसा पहले हो चुका है.
आलिया ने ऐसी फिल्मों पर पोलराइजेशन के लग रहे आरोपों पर कहा कि अपने विचारों की आजादी भी डेमोक्रेसी का हिस्सा है. वहीं, इस पर वरुण धवन ने कहा कि पहले वो देश के आम नागरिक हैं और उसके बाद फिल्म मेकर. कलाकार किसी की साइड नहीं लेते.
कंगना रनौत ने 'गली बॉय' में आलिया की परफॉर्मेंस को बताया एवरेज, कही ये बड़ी बात
आपको बता दें हाल ही में विवेक ओबरॉय ने फिल्म पर हो रहे विवाद पर बोलते हुए बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा था.विवेक ऑबरॉय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए तो सब आगे आते हैं लेकिन उन पर बनी फिल्म के समर्थन में कोई भी आगे नहीं आया. विवेक ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को एक साथ आना चाहिए ताकि कोई भी फिल्म इस प्रकार के विवादों से बाहर निकल पाए.
जब जाह्नवी कपूर ने सरेआम राजकुमार राव को कहा I Love You तो ऐसा था उनका रिएक्शन