Alia Bhatt Mother Soni Razdan And Shaheen Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रग्नेंट हैं और जल्दी ही मां बनने वाली हैं. आलिया अगले दो महीने में कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं. मैटिरनिटी लीव पर आलिया अपना बेहद ख्याल रख रही हैं, 'ब्रह्मास्त्र' एक्ट्रेस का ख्याल रखने में कपूर फैमिली से लेकर भट्ट फैमिली भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच अचानक बॉलीवुड की न्यू मम्मा को अपनी मां और बहन की याद आ गई. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के लिए खास मैसेज शेयर किया है.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करके हुए मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट को शु्क्रिया कहा है. इस तस्वीर में आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सोनी राजदान मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. तीनों मां-बेटी की जोड़ी कमाल है. फोटो शेयर करते हुए आलिया ने मजेदार कैप्शन लिखते हुए दोनों को अजीब और अद्भुत लेडीज बताते हुए उनकी सराहना की. मां और बहन के नाम आलिया के इस पोस्ट का मतलब क्या है ये तो नहीं पता लेकिन शायद...वह प्रेग्नेंसी के दौरान उनका ख्याल रखने के लिए ही मां और बहन को थैंक्यू कह रही हैं.
आलिया ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की है, सोनी राजदान ने तुरंत कमेंट कर बेटी पर प्यार लुटाया और कमेंट बॉक्स में दिल इमोज भेजें, वहीं बहन शाहीन ने आलिया को भी अजीब और आकर्षक लेडी कहते हुए तारीफ का जवाब दिया. इसके अलावा श्वेता बच्चन नंदा भी आलिया भट्ट की इस पोस्ट पर लवली लिखकर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं. फैंस भी आलिया की इस वंडरफुल लेजीज पिक्चर पर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस तिकड़ी को कमाल बताया.
यह भी पढ़ें- पति विकी कौशल की चंपी करती दिखीं सास...तो कुछ ऐसा कैटरीना कैफ का रिएक्शन...देखें वीडियो