Met Gala: इवेंट में Alia Bhatt ने प्रियंका चोपड़ा से मांगी थी बाथरुम जाने के लिए मदद, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Alia Bhatt Met Gala 2023: आलिया भट्ट के मेट गाला इवेंट में बिहाइंड द स्टेज के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इवेंट से पहले प्रियंका चोपड़ा से हुई बातचीत का खुलासा किया.
![Met Gala: इवेंट में Alia Bhatt ने प्रियंका चोपड़ा से मांगी थी बाथरुम जाने के लिए मदद, एक्ट्रेस ने किया खुलासा Alia Bhatt asked Priyanka Chopra to help her go to the bathroom at the Met Gala event 2023 Met Gala: इवेंट में Alia Bhatt ने प्रियंका चोपड़ा से मांगी थी बाथरुम जाने के लिए मदद, एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/06/0ec823155d3377250a001d39efc970371683350085790712_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Met Gala 2023: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मेट गाला में अपनी शानदार एंट्री से सभी को चौंका दिया. इस खास मौके पर उन्होंने प्रबल गुरुंग का ड्रिमी व्हाइट गाउन पहना था. आलिया भट्ट मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहली बार नजर आई थीं. मेट गाला में प्रियंका कई सालों से पार्टिसिपेट करती आई हैं. ऐसे में आलिया का ये पहला एक्सपीरियंस था. आलिया का मेट गाला के रेड कार्पेट पर कदम रखने से पहले स्टेज के पीछे बनाया गया एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें वो खासी नर्वस नजर आ रही थीं. अब इस इवेंट से पहले आलिया ने प्रियंका चोपड़ा से हुई बातचीत का खुलासा किया है.
मेट गाला से पहले आलिया ने प्रियंका से कही थी ये बात
आलिया भट्ट मेट गाला इवेंट से पहले खासी नर्वस थीं. एक वीडियो में आलिया ने ये भी बताया था कि वो पब्लिक अपीयरेंस के हिसाब से काफी शर्मीली हैं. उन्हें लोगों के सामने ले जाने के लिए किसी की जरुरत होती है. मेट गाला से पहले भी आलिया ने प्रियंका चोपड़ा से बातचीत की थी. प्रियंका से हुई बातचीत का खुलासा करते हुए आलिया ने बताया कि प्रियंका इस इवेंट को लेकर काफी कैजुअल थीं. उन्होंने मुझे कहा कि तुम वहां पहुंचो फिर मुझे ढूंढ ही लोगी.
आलिया ने बाथरुम जाने के लिए मांगी प्रियंका से मदद
आलिया ने प्रियंका की बात का जवाब देते हुए कहा, 'हां क्यों नहीं.. क्योंकि तुम मुझे बाथरूम तक ले जाओगी. मैं खुद बाथरूम तक नहीं जा पाउंगी.'
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने मेट गाला (Met Gala) के दौरान ली गई रेड कार्पेट वॉक के दौरान की तमाम फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं. बता दें, दिवंगत फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड को सम्मानित करने के लिए मेट गाला 2023 की थीम 'कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी' थी. 1 मई को हुए इस ग्लोबल इवेंट में आलिया के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, सोशलाइट नताशा पूनावाला और ईशा अंबानी ने भी शिरकत की थी.
यह भी पढ़ें: ट्रोल होने के बाद Deepika Padukone ने आलिया भट्ट के मेट गाला डेब्यू पर तोड़ी चुप्पी, तारीफ में कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)