ग्वालियर: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म 'कलंक' के एक शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी. आलिया ने शनिवार को ग्वालियर के एक किले से एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, "कलंक, दिन 74."  'कलंक में सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर भी प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे. आलिया ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनकी मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट नज़र आ रही हैं.



इस फिल्म का निर्देशन भिषेक वर्मन कर रहे हैं. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  फिल्म का निर्माण करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं. इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित किया गया है.


हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है. उन्होंने शूटिंग पूरी होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए दी. जानकारी के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी.





आपको बता दें कि आलिया अपकमिंग फिल्म 'गली बॉय' में भी नजर आएंगी. 'गली बॉय' में आलिया के साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है. ये फिल्म अगले महीने 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.


यहां देखें 'गली बॉय' का ट्रेलर...