Viral Video: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. वह जब भी स्क्रीन पर नजर आती हैं तो लोगों की हंसी छूट जाती है. इस बीच भारती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह आलिया भट्ट का मजाक बनाती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आए दिन स्टार्स से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. ऐसे में हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो सामने आया है, जब वह भारती सिंह के शो पर पहुंची हुई थीं. आज आलिया भले ही अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं, लेकिन शुरूआती फिल्मी करियर के समय उन्हें कम उम्र का समझते हुए उनकी बातों का लोग खूब मजाक बनाया करते थे. वीडियो में भी आप देख सकते हैं, अपनी हाजिर जवाब के लिए मशहूर भारती सिंह ने किस तरह एक्ट्रेस के कपड़ों को लेकर लेग पुलिंग की है. आलिया ने इस दौरान व्हाइट और येलो रंग का ए लाइन फ्रॉक पहना हुआ है.
ऐसे में भारती कहती हैं, 'जब व्हाइट फ्रॉक डालो और मैंगो शेक गिर जाए तो फ्रॉक धोकर पहनना चाहिए.' इस पर आलिया उन्हें डफर बोलते हुए कहती हैं, 'यह येलो कलर है और मैंगो ऑरेंज होता है.' हर बात की हाजिर जवाबी में भारती सिंह ने खुद को डफर सुनते ही आवाज तेज करते हुए कहा, 'आलिया ने अक्लमंद बात की, जोरदार तालियां हो जाए.' सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मालूम हो कि, कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों जहां अपनी प्रेग्नेंसी (Bharti Singh Pregnancy) फेज को एन्जॉय कर रही हैं, तो दूसरी ओर आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को लेकर सुर्खियों में हैं.
यह भी पढ़ें - Shark Tank India: शो की जज नमिता थापर ने Amitabh Bachchan को लेकर क्यों कहा- 'मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी..'