Brahmastra Box Office: फर्स्ट वीकेंड पर 'ब्रह्मास्त्र' ने पार किया 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा, आलिया भट्ट ने दिया ये रिएक्शन
Brahmastra Collection: बॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र का जलवा तीसरे दिन भी बरकरार रहा है. जिसके आधार पर रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
Brahmastra Day 3 Collection: सिनेमाघरों में बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ब्रह्मास्त्र का जादू चल रहा है. जिसके तहत रिलीज के तीसरे दिन भी ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस सहित वर्ल्डवाइड रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. आलम ये है कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ के ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. इस बीच फर्स्ट वीकेंड पर ब्रह्मास्त्र की इस कामयाबी को देखते हुए आलिया भट्ट का रिएक्शन सामने आया है.
पहले वीकेंड पर ब्रह्मास्त्र ने मचाया धमाल
गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र इस साल बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके ब्रह्मास्त्र ने नया कीर्तिमान हासिल किया है. गौर किया जाए आलिया भट्ट के सोशल मीडिया पोस्ट की तरफ जो उन्होंने ब्रह्मास्त्र की बंपर कमाई को लेकर किया है तो आप देखेंगे की आलिया अपनी फिल्म की सक्सेस से काफी खुश हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें ब्रह्मास्त्र फिल्म का वीडियो नजर आएगा. इस वीडियो के जरिए आलिया ने बताया है कि उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 225 करोड़ा का आंकड़ा छू लिया है. मालूम हो कि ब्रह्मास्त्र रिलीज के पहले तीन दिन में ही सुपरहिट साबित हो गई है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ब्रह्मास्त्र ने रचा इतिहास
दरअसल ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने जिस तरीके से पहले वीकेंड पर धमाकेदाकर प्रदर्शन किया है, उसने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने के सिलसिले को तोड़ दिया है. वहीं फर्स्ट वीकेंड पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस फिल्म ने दुनियाभर में 225 करोड़ का कलेक्शन किया है. ऐसा कारनामा करने वाली पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र बनी है. मालूम हो कि ब्रह्मास्त्र ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़, शनिवार को 85 करोड़ और रविवार तीसरे दिन 65 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. यह जानकारी मशहूर ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने इंस्टाग्राम पर दी है.