खूब सपने देखती हैं Alia Bhatt, एक्ट्रेस ने खुद को कहा 'ड्रीमर', तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखी ये खास बात
Alia Bhatt: आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के अपडेट्स फैंस को शेयर करती रहती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर खुद को ड्रीमर बताया है.
Alia Bhatt Morning Routine: आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. आलिया की कभी बड़ी फैन फॉलोइंग भी है जो एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए बेहद एक्साइटेड रहती है. वहीं आलिया भी फैंस के साथ अपनी तस्वीरों से लेकर लाइफ से जुड़ी हर चीज शेयर करती हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में खुद को ड्रीमर बताया है साथ ही अपने मॉर्निंग रूटीन का भी खुलासा किया है.
"ड्रीमर" हैं आलिया भट्ट
बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया है कि वह एक "ड्रीमर" है. दरअसल आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में उन्होंने अपने बड़े व्हाइट कॉफी मग की एक तस्वीर शेयर की है जिस पर "ड्रीमर" लिखा हुआ था. इसके बाद उन्होंने एक पोल एड किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, "क्या आपका कप आपको शॉर्ट में बता सकता है?" एक्ट्रेस ने इसके आंसर में "हां!" के साथ लिखा, “मेरा भी है" और "नहीं, अजीब मत बनो."
आलिया ने फैमिली संग न्यू ईयर वेकेशन की तस्वीरें भी की थीं शेयर
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस ने इस महीने की शुरुआत में अपने परिवार के साथ न्यू ईयर वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में उनके पति और एक्टर रणबीर, उनकी बेटी राह कपूर, उनकी मां सोनी राजदान, निर्देशक अयान मुखर्जी, उनकी सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी फुल मस्ती मूड में नजर आ रहे थे. तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा था, “2025: जहां प्यार ले जाता है और बाकी सब पीछे आ जाता है…!! सभी को नया साल मुबारक.''
View this post on Instagram
आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया आखिरी बार जिगरा में दिखाई दी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. वहीं एक्ट्रेस अब "अल्फा" में नजर आएंगीं. इस फिल्म का निर्देशन शिव रवैल ने किया है. ये YRF की स्पाई-यूनिवर्स की पहली वुमन सेंट्रिक फिल्म है. आलिया के अलावा अल्फा में शरवरी वाघ और अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट संजय लील भंसाली की लव एंड वॉर में भी नजर आएंगीं. इस फिल्म में वे रणबीर कपूर और विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.