आलिया को है दुनियाभर की चायपत्तियां इकठ्ठा करने का जुनून: वरुण धवन
![आलिया को है दुनियाभर की चायपत्तियां इकठ्ठा करने का जुनून: वरुण धवन Alia Bhatt Collects Tea From Across The World Says Varun Dhavan आलिया को है दुनियाभर की चायपत्तियां इकठ्ठा करने का जुनून: वरुण धवन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/03183304/alia-varun.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन का कहना है कि 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में उनकी को-एक्टर आलिया भट्ट को दुनियाभर से किस्म-किस्म की चायपत्तियां इकठ्ठा करने का जुनून सवार है. एक्टर के मुताबिक, टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2' में फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के प्रचार के लिए पहुंचे वरुण ने आलिया की इस आदत के बारे में बताया.
सिर्फ ग्रीन टी ही नहीं, बल्कि अलग-अलग तरह की चाय खरीदती हैं आलिया
शो की होस्ट द्वारा यह पूछे जाने पर कि आलिया को दुनियाभर से लिपस्टिक, जूते और बैग को छोड़कर क्या खरीदना पसंद है? इस पर वरुण ने कहा, 'चाय'. उन्होंने कहा, "आलिया दुनियाभर से चाय एकत्रित करती हैं. वह सिर्फ ग्रीन-टी ही नहीं, बल्कि हर तरह की चाय खरीदती हैं.''
आलिया और उनकी बहन को पसंद है व्हाइट- टी
वरुण ने बताया कि आलिया और उसकी बहन को व्हाइट-टी पसंद है. उन्होंने कहा कि मैंने एक बार तोहफे में उसे व्हाइट-टी ही दी थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान की घटना को याद करते हुए वरुण ने कहा, "जब हम सिंगापुर में थे, तो उनकी बहन शाहीन भी वहां थीं. हम सभी कुछ लोगों के साथ बाहर गए, लेकिन सिर्फ वे दोनों ही दोनों नहीं गईं. उन्होंने कहा कि वह चाय खरीदेंगी. मैं सोच रहा था कि आखिर सिंगापुर से ये चाय क्यों लेना चाहती हैं?
इसके बाद हम चाय की दुकान पर गए, जहां अलग-अलग की चायपत्तियां थीं. मैं वहां टी-बार देखकर आकर्षित हुआ और वो काफी मजेदार था." 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2' में वरुण और आलिया वाली एपिसोड का प्रसारण शनिवार को होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)