Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक हफ्ते तक सो नहीं पाईं थी आलिया भट्ट, खुद बताई वजह
Brahmastra: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे लेकर फैंस के शानदार रिव्यूज भी सामने आ रहे हैं.
![Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक हफ्ते तक सो नहीं पाईं थी आलिया भट्ट, खुद बताई वजह Alia Bhatt could not sleep for a week due to 'Brahmastra', herself explained the reason Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एक हफ्ते तक सो नहीं पाईं थी आलिया भट्ट, खुद बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/15/d1b60d17df9bd7fcd9fdd25b36e8215e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brahmastra: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे लेकर फैंस के शानदार रिव्यूज भी सामने आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर को लेकर इसकी स्टारकास्ट काफी उत्साहित है. ट्रेलर रिलीज से पहले आलिया ने अपने फैंस के साथ मैसेज शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि 'ब्रह्मास्त्र' के लिए बहुत प्रयास, ऊर्जा, प्यार और ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि वह निर्देशक अयान मुखर्जी के दृष्टिकोण में विश्वास करती है, जिसे वह "वंडर बॉय" के रूप में टैग करती है.
आलिया ने कहा, '''ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर रिलीज हो रहा है. यह बहुत बड़ी बात है. हम सभी के लिए बहुत बड़ा पल है. हम बहुत ही उत्साहित हैं. मैं एक हफ्ते से ठीक से सो नहीं पायी हूं क्योंकि मैं बहुत नर्वस हूं. मैंने ट्रेलर को लगभग 25-30 बार देखा है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है क्योंकि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है. मैंने बार-बार कहा है कि फिल्म में जिस तरह के प्रयास ऊर्जा प्यार ध्यान केंद्रित किया गया है वह दुनिया से अलग है.''
उन्होंने आगे कहा, "वर्षों से, लोग मुझसे पूछते रहे हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' के साथ क्या हो रहा है, यह कब रिलीज हो रही है, क्या हो रहा है आदि आदि, और मैंने बस अपना सिर नीचे रखा और चुप रही क्योंकि मैं ऐसी थी जैसे मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त को जानती हूं, मेरा वंडर बॉय कौन है, इस फिल्म के साथ अयान का एक निश्चित दृष्टिकोण है और इसे बनाने में समय लगता है. उम्मीद है, जब यह दुनिया के सामने आने वाला है, तो आप सभी इसे पसंद करेंगे और इसका आनंद लेंगे.”
View this post on Instagram
इससे पहले, फिल्म के बारे में बात करते हुए, अयान मुखर्जी ने कहा था कि रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म "प्रकाश और शक्ति के अस्त्रों के बारे में है जो प्राचीन भारत में बनाए गए थे, लेकिन आधुनिक भारत में संरक्षित हैं." उन्होंने कहा कि कई सालों तक उन्होंने सोचा था कि यह फिल्म कभी नहीं बनेगी." उन्होंने कहा, ''कई सालों तक, मैंने सोचा था कि यह फिल्म कभी नहीं बनेगी और मैं 'ब्रह्मास्त्र' बनाते हुए मर जाऊंगा. इतने सारे लोगों ने मुझसे पूछा कि फिल्म में इतना समय क्यों लग रहा है, और यह इतना महंगा क्यों है. उन्होंने मुझसे एक और रोमांटिक फिल्म बनाने को कहा. लेकिन, मेरा हमेशा से मानना था, अगर हमें 'ब्रह्मास्त्र' सही मिला, तो यह हमारे देश के लिए बहुत ही बड़ी बात होगा. फिल्म को देश में एक बड़ा दर्शक वर्ग मिलेगा. उस ऊर्जा ने कई सकारात्मक चीजें की हैं.”
ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर के साथ आलिया की पहली फिल्म है. शादी के बाद दोनों की यह पहली फिल्म है. यह फिल्म 'वेक अप सिड' और 'ये जवानी है दीवानी' के बाद अयान के साथ रणबीर के तीसरे सहयोग को भी चिह्नित करती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अभिनीत यह फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
Siddhanth Kapoor Selfie: ड्रग्स केस में बेल मिलने के बाद सिद्धांत कपूर ने शेयर की पहली तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)