Celebrity Brand Value Report: आलिया भट्ट ने दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ते हुए साल 2023 में $101.1 मिलियन की ब्रांड वैल्यू हासिल की है. यह खुलासा फाइनेंशियल एवं रिस्क एडवाइजरी फर्म क्रॉल की एक रिपोर्ट मे किया गया है. इस रिपोर्ट मे भारत की तमाम हस्तियों का जिक्र किया गया है.


इसी रिपोर्ट मे इस बात का खुलासा किया गया है कि आलिया भट्ट के अलावा दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी, तीन ऐसी हस्तियां हैं जिन्होंने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. हालांकि, इस लिस्ट के मुताबिक आलिया ने दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ते हुए साल 2023 में टॉप पायदान हासिल किया है.







'सेलेब्रिटी ब्रांड वैल्यू रिपोर्ट 2023' टाइटल वाली फाइनेंशियल एवं रिस्क एडवाइजरी फर्म क्रॉल की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड की लिस्ट की अगर बात की जाए तो उसमें $101.1 मिलियन की ब्रांड वैल्यू के साथ आलिया भट्ट पहले स्थान पर तो वहीं $96 मिलियन की ब्रांड बैल्यू के साथ दीपिका पादुकोण दूसरे स्थान पर हैं.


रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि साल 2022 की तुलना मे इस साल दोनों की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है. इस लिस्ट मे चौंकाने वाला जो नाम है वह कियारा आडवाणी का है, जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है. साल 2022 में 16वें रैंक पर रहने वाली कियारा इस बार $60 मिलियन ब्रांड वैल्यू के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं.


एक्ट्रेसेस की आने वाली फिल्में 


बताते चलें कि दीपिका पादुकोण जल्द ही तेलगु फिल्म कल्कि 2898 में नजर आएंगी जो 27 जून 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज होगी. इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन मे भी नजर आएंगी.


आलिया भट्ट 2025 में जसप्रीत रीना की फिल्म मधुबाला में नजर आने वाली है साथ ही संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह में सलमान खान के साथ काम करती हुई दिखेंगी. तो वहीं कियारा आडवाणी की बात करें तो वह तेलगु फिल्म गेम चेंजर  में अभिनय करती हुई दिखेगी जिसको 3 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- महज 2 करोड़ में बनी इस फिल्म ने की थी 8 गुना ज्यादा कमाई, कई बड़े स्टार्स के बाद भी एक 'बंदर' ने लूटी थी लाइमलाइट, जानें मूवी का नाम