Alia's Family In Brahmastra Funny Video: बॉलीवुड के लिए वरदान बनकर आई फिल्म ब्रह्मास्त्र की जबरदस्त चर्चा है. फिल्म के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड चला, इसके बिजनेस को हैंपर करने की भरपूर कोशिश हुई फिर भी ब्रह्मास्त्र ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की सफलता से पूरी स्टारकास्ट और मेकर्स बेहद खुश हैं. हालांकि, इससे इतर सोशल मीडिया पर नेटिजन्स फिल्म में दिखाए गए अलग-अलग सीन्स पर मजाक बना रहे हैं. एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है.


दरअसल, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के ईशा वाले किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी बातें बन रही हैं. आलिया की एक्टिंग से लेकर उनके डायलॉग्स पर अब तक कई सारे मीम्स बन चुके हैं. हाल ही में चांदनी नाम की एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने आलिया की नकल उतारी थी, जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही थी. ऐसी ही एक यूजर का वीडियो अब फिर सुर्खियों में है.


फिल्म में 'ईशा' के परिवार पर उठे सवाल
गॉर्जियसपोटाहटो नाम से पहचाने जाने वाले कंटेंट क्रिएटर करण सरीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने ईशा के परिवार को लेकर सवाल पूछा है कि 'आप लोग फिल्म के सबसे अवास्तविक हिस्से के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं- कि फिल्म में ईशा के पिता ने अपनी बेटी के लिए पुलिस में मिसिंग कंप्लेंट दर्ज क्यों नहीं की. 






यूजर का कहना है, 'यह लड़की अभी भारत आई है और लौटने के दूसरे दिन, वह अपने नए दोस्त के साथ भारत टूर पर निकल पड़ती है. कभी वह कालद्रष्टि गिरोह से लड़ रही है और कभी वह छत से गिरने के बाद अपना हाथ तोड़ रही है. ईशा से ज्यादा, हैरी पॉटर की मृत माता-पिता ने भूत के रूप में भी उसका हाल चाल लिया था'.


'ऐसा लगता है कि उसके पिता उसे शिव के साथ छोड़ने के लिए भारत आए थे कि अपनी जिम्मेदारी का ख्याल रखना, हम उससे थक चुके हैं. उसके परिवार ने उसे छोड़ दिया शायद इसलिए कि उसके दिन में 6600 बार शिवा का नाम लेने की वजह से वो चिढ़ गए थे'. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


बताते चलें कि, 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra Collection) बीते 9 सितंबर 2022 को थियेटर में रिलीज हुई है. इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है.


यह भी पढ़ें- क्‍या म्‍यूजिक से ब्रेक ले रहे हैं Badshah? सिंगर का पोस्‍ट देखकर फैंस हुए परेशान


हॉलीवुड के खूंखार विलेन हेनरी सिल्वा का निधन, इन किरदारों ने उन्हें बनाया था हिट