Alia Bhatt New Dress: आलिया भट्ट को फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) का बहुत ही बड़ा नाम माना है वो आए दिन अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं और इसी बीच एक बार फिर से अपनी एक ड्रेस को लेकर वो लाइमलाइट में आ गई हैं. इस बार आलिया की ड्रेस की एक मशहूर हॉलीवुड (Hollywood) एक्ट्रेस (Actress) की ड्रेस से जोड़ की गई है.


इस हॉलीवुड एक्ट्रेस से हुई जोड़


दरअसल आलिया भट्ट ने 'कॉफी विद करण 7' के पहले एपिसोड में रेड औ पिंक कलर की एक बहुत ही खूबसूरत ड्रेस पहनकर शो में शामिल हुई थी और हाल ही में हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा लिली कोलिन्स (Lily Collins) ने अपनी हालिया वेब सीरीज 'एमिली इन पेरिस (Emily in Paris)' में अपनी बात को कहते हुए हॉलीवुड एक्ट्रेस ने हूबहू आलिया भट्ट के जैसी ड्रेस पहन रखी थी और इसी के बाद आलिया के फैंस ने लिली कोलिन्स की तुलना उनसे करन शुरू कर दी है.


फैंस के रिएक्शन


एक फैन ने दोनों एक्ट्रेस की सेम ड्रेस का कोलाज बनाकर उस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया और बस इसी के बाद एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'आलिया लिली से ज्यादा बेहतर लग रही हैं.' इसी के साथ एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'आलिया तुम पर गर्व है, बाकी लोगों से पहले वहां पहुंचना.' इसके बाद कई यूजर ने कमेंट में 'आलिया' लिखा तो कई यूजर्स ने दिल और आग की इमोजी के साथ कमेंट किया.






करण जौहर (Karan Johar) के मशहूर टॉक शो 'कॉफी विद करण (Koffee With Karan)' में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी उस खास ड्रेस पहनकर एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ शामिल हुई थी. एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के साथ साल 2019 में आई 'गली बॉय' में जलवा दिखाने में कोई कमी नहीं रखी थी और इसके अलावा इस साल आई उनकी 'ब्रह्मास्त्र (Brahamastra)' और 'गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाकर रख दिया है.


ये भी पढ़ें: Sa Re Ga Ma Pa L'il Champ: लिटिल सिंघम और छोटा भीम से मिले लिटिल चैंप्स, कुछ ऐसा था बच्चों का रिएक्शन