प्रेग्नेंसी में भी हिट है Alia Bhatt का स्टाइल, एक्ट्रेस का बेबी बंप लुक देख Malaika Arora ने कह दी ये बात
Alia Baby Bump: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान बेबी बंप के साथ उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसे देख कई सेलेब्स ने तारीफ की है.
![प्रेग्नेंसी में भी हिट है Alia Bhatt का स्टाइल, एक्ट्रेस का बेबी बंप लुक देख Malaika Arora ने कह दी ये बात alia bhatt fashion sense brahmastra promotion baby bump pics malaika arora comment प्रेग्नेंसी में भी हिट है Alia Bhatt का स्टाइल, एक्ट्रेस का बेबी बंप लुक देख Malaika Arora ने कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/89ded3e15cf6d9971b20cde38d96e6461659848345_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora On Alia Bhatt's Baby Bump: बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा आलिया भट्ट इस समय अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. प्रेग्नेंसी में भी आलिया सुपर एक्टिव हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का जमकर प्रमोशन करती दिख रही हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान आलिया के स्टनिंग लुक्स फैंस के दिलों को जीत रहे हैं. हाल ही में एक बार फिर वह कुछ इस अंदाज में दिखीं की उन्हें देख मलाइका अरोड़ा उन्हें देख अपने मन की बात कहने से खुद को रोक नहीं सकीं.
दरअसल, फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के गाने देवा देवा के लॉन्च से पहले हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बाद पहली बार एक साथ कैमरे में कैद हुए. इस दौरान जहां रणबीर ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहने दिखे तो वहीं आलिया ने ब्राउन कलर का वनपीस पहना हुआ था. इसके बाद आलिया ने अपनी सिंगल तस्वीर भी बेबी बंप (Alia bhatt baby bump) फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की. सोशल मीडिया पर आलिया की बेबी बंप वाली तस्वीरें खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. तस्वीरों में आलिया का प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा था. आलिया की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आईं, मलाइका खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाईं. मलाइका ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा- 'बेबी बंप तुम पर सूट कर रहा है.' इसके साथ ही दूसरे कमेंट में दिल वाला आइकन शेयर किया.
कई सेलेब्स ने की आलिया की तारीफ
मलाइका के अलावा कई और सितारों ने भी आलिया के ड्रेसिंग सेन्स और उनके बेबी बंप को लेकर कमेंट किया. नीना गुप्ता ने लिखा- 'प्रेग्नेंसी में तुम्हारे कपड़ों की choice बेहरतीन है.' इससे पहले फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने भी आलिया के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ की थी. अर्जुन कपूर ने आलिया की तस्वीरों पर उनकी तारीफ करते हुए कमेंट किया- 'प्रेग्नेंसी में ऐसी जॉलाइन...कमाल है आलिया भट्ट, टू गुड'. ईशा गुप्ता ने भी आलिया की तस्वीरों पर ढेर सारा प्यार दिया था.
बात फिल्म ब्रह्मास्त्र की करें तो आलिया और रणबीर की साथ में यह पहली फिल्म है. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं. यह फिल्म 9 सितंबर (Brahmastra Release) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें- जब बच्चन फैमिली को हो गया था कोरोना तो फोन करके Abhishek Bachchan पर इस वजह से बरस पड़े थे Ajay Devgn और ...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)