BAFTA की रेस से कटा आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का पत्ता, RRR को मिली बड़ी कामयाबी
BAFTA 2023: ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 से एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बाहर हो गई है. दूसरी ओर फिल्म आर आर आर के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है.
![BAFTA की रेस से कटा आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का पत्ता, RRR को मिली बड़ी कामयाबी Alia bhatt Gangubai Kathiawadi Out of BAFTA 2023 race SS rajamouli enter in longlist BAFTA की रेस से कटा आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का पत्ता, RRR को मिली बड़ी कामयाबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/fbb93492e1878b1bfb8fcebefe68322d1673085717305453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gangubai Kathiawadi BAFTA 2023: बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. बीता साल 2022 आलिया भट्ट के लिए लकी साबित रहा है. पिछले साल रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन अब खबर आ रही है कि आलिया की इस फिल्म को ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स 2023 (BAFTA 2023) की रेस से बाहर कर दिया गया है. हालांकि आलिया की दूसरी फिल्म 'आर आर आर' (RRR) को इस इंटरनेशनल अवॉर्ड्स की लिस्ट में शामिल रखा गया है.
'आर आर आर' को मिली सफलता
ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स की लॉन्ग लिस्ट जारी कर दी गई है. बाफ्टा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है कि आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को इस लिस्ट से बाहर रखा गया है. जबकि साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' को नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म कैटगरी में शामिल रखा गया है. सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की 'आर आर आर' ने इस कामयाबी के साथ ही नया कीर्तिमान रच दिया है. 'आर आर आर' के अलावा बाफ्टा में डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में भारत की 'ऑल दैट ब्रीद्स' शॉर्ट फिल्म ने अपनी जगह बनाई है.
The wait is over! Check out the longlist for the 2023 #EEBAFTAs 👇
— BAFTA (@BAFTA) January 6, 2023
Who would you like to see nominated on Thursday 19th January?
'गंगूबाई काठियावाड़ी' से थी काफी उम्मीद
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' बाफ्टा (BAFTA 2023)में धूम मचाती हुई नजर आएगी. लेकिन बाफ्टा की लेटेस्ट लॉन्ग लिस्ट सामने आने के बाद मेकर्स के हाथों निराशी लगी है. लेकिन आलिया के पास प्लस प्वाइंट ये है कि ये उनकी सुपरहिट फिल्म 'आर आर आर' (RRR) बाफ्टा के अलावा ऑस्कर के लिए भी दो कैटेगरी में नॉमिनेशन में जगह बना चुकी है. मालूम हो कि आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ें-Pathaan Controversy: 'पठान' के सपोर्ट में फिल्म फेडरेशन, सरकार से कहा- Boycott Bollywood ट्रेंड बंद हो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)