Met Gala 2023: जब गाला इवेंट में आलिया भट्ट को देख 'ऐश्वर्या-ऐश्वर्या' कहने लगे पैपराज़ी, वायरल हो रहा वीडियो
Alia Bhatt: मेट गाला इवेंट में विदेशी मीडिया ने गलती से आलिया भट्ट को ऐश्वर्या राय समझ लिया. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
![Met Gala 2023: जब गाला इवेंट में आलिया भट्ट को देख 'ऐश्वर्या-ऐश्वर्या' कहने लगे पैपराज़ी, वायरल हो रहा वीडियो Alia Bhatt gets mistaken for Aishwarya Rai at Met Gala 2023 by Foreign media Video Viral Met Gala 2023: जब गाला इवेंट में आलिया भट्ट को देख 'ऐश्वर्या-ऐश्वर्या' कहने लगे पैपराज़ी, वायरल हो रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/7483af8a32130fc4342bee855059dfba1683082830299209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Get Mistaken For Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है. हाल ही में बी टाउन की इस मोस्ट टैलेटेंड एक्ट्रेस ने मेट गाला 2023 में डेब्यू किया था. आलिया इवेंट में व्हाइट गाउन पहन बिल्कुल एंजेल बनकर पहुंची थीं. उनके इस लुक की काफी तारीफ हो रही है. वहीं मेट गाला 2023 से आलिया भट्ट का एक अनसीन वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें न्यूयॉर्क के पैपराज़ी गलती से उन्हें ऐश्वर्या राय समझ बैठे थे.
आलिया भट्ट को गाला इवेंट में पैप्स ने समझा ऐश्वर्या राय
दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक मेट गाला में आलिया की यह पहली प्रेजेंस थी और उन्होंने रेड कार्पेट पर खुद को काफी अच्छे से हैंडल किया. रेडिट पर वायरल हो रहे वीडियो में आलिया भट्ट अपने ड्रीमी बॉल गाउन में नजर आ रही हैं. उन्होंने इवेंट में हैंड-बीडेड पर्ल के साथ एक एटलियर प्रबल गुरुंग आइवरी सिल्क ट्यूल और साटन फेस ऑर्गेंजा एक्सग्रेगेटेड बास्क वेस्ट बॉल गाउन पहना था. उन्होंने डिजाइनर के साथ गाला में एंट्री की थी. इसी दौरान वीडियो में कुछ पैपराज़ी उन्हें ऐश्वर्या राय कहते सुने जा सकते हैं.
idc what ppl say but alia bhatt literally slayed at the met gala #MetGala pic.twitter.com/4s8C0qPTqk
— MET GALA ERA (@softiealiaa) May 2, 2023
क्या विदेशी मीडिया ने लिया इंडियन पैप्स से बदला?
हालांकि, आलिया इससे बेपरवाह होकर कैमरे के लिए स्माइल के साथ जमकर पोज दिए. वहीं वीडियो पर फैंस भी जमकर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इसे विदेशी मीडिया का इंडियन पैपराजी से बदला बता रहे हैं. दरअसल एनएमएसीसी इवेंट में इंडियन पैप्स ने भी हॉलीवुड स्टार्स के साथ कुछ ऐसा ही किया था. फिलहाल आलिया को ऐश्वर्या कहे जाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
आलिया भट्ट वर्क फ्रंट
वहीं आलिया के लुक की बात करें तो आलिया ने मेड इन इंडिया गाउन कैरी किया था. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. इन सबके बीच आलिया की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म नेटफ्लिक्स की हार्ट ऑफ स्टोन भी रिलीज होने वाली है. इसके अलावा आलिया रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-'रिलेशन के बाद दोस्त बने रहने से होता हूं Irritate'- एक्टर नागा चैतन्य किसको लेकर कही बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)