मां Soni Razdan और बहन संग लंच डेट पर निकलीं Alia Bhatt, फोटो में Ranbir Kapoor को फैंस ने किया मिस
Alia Bhatt Photo: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘द हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच काम से फुर्सत निकालकर वो अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ लंच डेट पर निकलीं.
![मां Soni Razdan और बहन संग लंच डेट पर निकलीं Alia Bhatt, फोटो में Ranbir Kapoor को फैंस ने किया मिस Alia Bhatt gets visited lunch date with mother Soni Razdan sister Shaheen in London मां Soni Razdan और बहन संग लंच डेट पर निकलीं Alia Bhatt, फोटो में Ranbir Kapoor को फैंस ने किया मिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/a43c3c218e69ec18e2a8b543220116d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt, Soni Razdan Photo: फिल्म 'गंगूबाई' (Gangubai) और 'आरआरआर' (RRR) की सफलता के बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने हॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए लंदन निकल गई थीं. इन दिनों वो ‘द हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. आलिया से जुड़ी अपडेट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. वहीं जब से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग उनकी शादी हुई है तब से फैंस को उनके सोशल मीडिया पोस्ट का भी इंतजार रहता है. अपनी फिल्म की शूटिंग से समय निकाल कर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी मां सोनी राजदान (Soni Razdan) और बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के साथ लंच डेट इन्जॉय करने पहुंचीं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर इस लंच डेट की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में आलिया, शाहीन और सोनी तीनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं साथ ही उनकी स्माइल देख फैंस के दिलों को राहत मिल रही है. सोनी राजदान ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हेलो देयर'. वहीं इस फोटो पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने जवाब देते हुए लिखा है, 'हेलो मॉमी.'
View this post on Instagram
सोनी राजदान (Soni Razdan) की इस फोटो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'क्यूटेस्ट मां और बेटियां.' वहीं इसी तरह के खूब कमेंट इस फोटो पर आ रहे हैं. आपको बता दें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और शाहीन भट्ट सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटियां हैं. मां-बेटी की ऐसी तमाम खूबसूरत फोटो आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ब्राह्मास्त्र में नजर आएंगी. अयान मुखर्जी की इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mouni Roy के साथ नागार्जुन भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद और रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज होने के बाद आलिया एक हफ्ते का ब्रेक लेकर अपने हनीमून पर जाएंगी. इस बात का खुलासा पति रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
ये भी करें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)