आलिया भट्ट ने बहुत ही कम समय में अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया है. वह हर किसी के बस की बात नहीं होती है. इन दिनों हर तरफ सिर्फ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की ही चर्चा है. मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स पर गौर करें तो जल्द ही ये कपल सात फेरों के बंधन में बंध जाएगा. इसी बीच सोशल मीडिया पर लोग आलिया भट्ट की नागरिकाता को लेकर भी सवाल करने में लगे हुए हैं. दरअसल अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बहुत ही कम उम्र में डंका बजाने वाली आलिया भट्ट भारतीय नहीं हैं. ऐसे में वो वोट भी नहीं दे पाती हैं. बता दें अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस की तरह ही आलिया भट्ट के पास भारतीय नागरिकता नहीं है.


आलिया का पासपोर्ट भी ब्रिटेन का है. इसके पीछे की वजह ये है कि उनकी मां सोनी राजदान ब्रिटेन से हैं. अलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि आलिया की मां ब्रिटिश मूल की नागरिक हैं. उनका जन्म बर्मिंघम में हुआ था. यही वजह है कि आलिया को ब्रिटिश नागरिकता मिली है. बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनके पास भारत की नागरिकता नहीं है.






इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अक्षय कुमार का आता है, हालांकि इस लिस्ट में उनके अलावा दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ का नाम भी शामिल है. वहीं जैकलीन फर्नांडिस की बात करें तो उनके पास श्रीलंका की नागरिकता है. क्योंकि जैकलीन के पिता श्रीलंका के रहने वाले हैं. अब हर किसी के जेहन में एक ही सवाल उठ रहा है और वो ये है कि क्या रणबीर कपूर संग शादी के बाद आलिया भारत की नागरिकता ले लेंगी. क्योंकि भारत में दोहरे नागरिकता का बिल्कुल भी प्रावधान नहीं है.


ये भी पढ़ें:- रणबीर की दुल्हनिया को लेकर नीतू कपूर ने जाहिर की ख्वाहिश, बोलीं- आलिया भट्ट संग चाहती हैं ऐसा रिश्ता


ये भी पढ़ें:- Alia Ranbir Wedding: रणबीर संग शादी पर आलिया भट्ट का आया ये रिएक्शन, दुल्हन की तरह जगमगा उठा है RK स्टूडियो