मुंबई: दीवाली का त्योहार अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत और अज्ञानता पर ज्ञान का प्रतीक है. इस साल बॉलीवुड सितारों ने अपने फैंस को प्रदूषणमुक्त और एनिमल फ्रैंडली दीवाली मनाने का आग्रह किया. बॉलीवुड सितारों ने अपने प्रशंसकों को इस पावन त्योहार की बधाई दी है.


अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बधाई देते हुए कहा, "हैप्पी दिवाली, कृपया पटाखे न जलाएं, इससे कुत्तों को दिक्कत होती है, सुरक्षित रहे."





राधिका आप्टे ने कहा, "सभी को दीपावली की शुभकामनाएं. थोड़ा वक्त अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताएं. प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं. आतिशबाजी न करें."


जैकलीन फर्नांडीज़ ने भी इस खास त्योहार की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "सभी को दीवाली की बधाई, इसे सकारात्मक और अर्थपूर्ण बनाएं."


जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने भी कहा कि सभी को दीवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पटाखे नहीं जलाएं, इससे प्रदूषण होता है.


‘दंगल गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने कहा, "सभी को दिवाली की बधाई. पटाखे न जलाएं और अच्छे भोजन का लुत्फ उठाएं."


अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "सभी को हैप्पी दीवाली, हमारे चार पैरों वाले दोस्तों के लिए शांत दीवाली मनाएं."


ये भी पढ़ें:


 बैचलर पार्टी: हैंगओवर से लेकर जेठानी को पीठ पर बैठाने तक की प्रियंका की तस्वीरें आईं सामने, देखें 


18 साल की हुईं खुशी कपूर, भाई अर्जुन बोले- पापा की चहेती बेटी और एक प्रोपर गुंडा को जन्मदिन की बधाई 


सेंसर बोर्ड के खिलाफ बॉम्बे HC पहुंचे CBFC के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी 


ZERO: सिख भावनाओं को आहत करने के आरोप में शाहरुख के खिलाफ अकाली दल के MLA ने दर्ज कराई शिकायत 


‘भारत’ में ‘मौत का कुआं’ में खतरनाक एक्शन करेंगे सलमान, डायरेक्टर ने शेयर की तस्वीर 


एक दूसरे को क्या खूब समझते हैं बॉलीवुड के तीनों खान आमिर, शाहरुख और सलमान