करण जौहर की वजह से आलिया भट्ट को मिली Jigra? प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
Jigra: आलिया भट्ट की जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. आलिया इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
Jigra: आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है और आलिया इसके प्रमोशन में बिजी हैं. जिगरा को वसन बाला ने डायरेक्ट किया है. वसन ने एक इंटरव्यू में हाल ही में खुलासा किया था कि कैसे करण जौहर ने जिगरा के लिए रफ ‘रफ स्क्रिप्ट’ आलिया भट्ट को भेज दी थी. ये बात वसन को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. उसी इंटरव्यू में आलिया ने भी खुलासा किया कि वो महीने तक फिल्ममेकर के पीछे लगी रही थीं क्योंकि उन्हें कहानी बहुत पसंद आई थी. आलिया और वसन के इंटरव्यू के बाद लोगों ने इसे ऐसे समझ लिया कि आलिया इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. अब फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने ऐसे लोगों को खरी-खोटी सुनाई है.
फिल्म के प्रोड्यूसर सोमन मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए सब बातें क्लियर की हैं. साथ ही वसन ने भी कमेंट करके करण जौहर का शुक्रिया अदा किया है.
आलिया की कास्टिंग पर बोले सोमन
सोमन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'यहां एक वीडियो है जिसमें वसन बाला हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कह रहे हैं कि उन्होंने आलिया भट्ट को फिल्म जिगरा का हिस्सा बनाने की योजना नहीं बनाई थी. इससे पहले कि वह अपनी स्क्रिप्ट ठीक से पूरी कर पाते, करण ने पहले ही स्क्रिप्ट उन्हें भेज दी.' सोमन ने आगे लिखा- 'हाहाहाहा यह टीएल पर दिखाई दिया. यह बहुत मज़ेदार है. जब वसन, मैं और केजे शुरुआती कहानी पर चर्चा कर रहे थे, तो हम आलिया को लेने के लिए बेताब थे. मतलब मैं एक भी फिल्म निर्माता को नहीं जानता जो ऐसा नहीं करेगा. वो बिल्कुल बेहतरीन है. और हम भाग्यशाली थे कि उसने हां कहा. वसन का मतलब था कि यह तब रफ पिच थी.'
Hahahaa this appeared on TL. This is so funny. When Vasan, me and KJ were discussing the initial story, we were DYING to get Alia on board. Matlab I don't know one filmmaker who won't. She is absolutely the best. And we were lucky she said yes. Vasan meant it was rough pitch then https://t.co/m14DSnhNUo
— somen mishra (@somenmishra0) October 2, 2024
सोमन ने आगे लिखा- 'सभी एक्टर्स को सभी तरह की पिचें दी जाती हैं. अगर उन्हें लोकेशन या कुछ और पसंद आता है, तो आप फाइनल स्क्रिप्ट के साथ आगे बढ़ते हैं. कई बार वे हां कहते हैं और फिर स्क्रिप्ट काम नहीं करती या यहां तक कि विपरीत भी हो जाता है. सोशल मीडिया पर इतनी मूर्खता है कि एक छोटी सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है.' 'जब आप फिल्म देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि मेरा क्या मतलब था कि हम उन्हें फिल्म में लेने के लिए बेताब थे. वह स्क्रीन पर जादू है. अगर उन्होंने मना कर दिया होता, तो मुझे नहीं पता कि वसन ने जिगरा किसके साथ बनाई होती, यह कल्पना करना भी असंभव है कि कोई और सत्या का किरदार निभा सकता है. बाकी सब बकवास है.
वसन ने किया कमेंट
सोमन के पोस्ट पर वसन ने करण जौहर का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा-करण को बेहतर पता था और मैं जिंदगीभर उनका भरोसा करने के लिए शुक्रिया अदा नहीं कर सकता. यह सबसे बड़ा उदार भाव है जो कोई भी किसी को फ़िल्म बनाने में मदद करने के लिए कर सकता है...भरोसा.
Karan knew better and can't thank him enough for the rest of my life for trusting his instincts. It's the most magnanimous gesture anyone can do to help someone make a film...Trust! https://t.co/L6w1ThnDvH
— Vasan Bala (@Vasan_Bala) October 3, 2024
ये भी पढ़ें: जब शूटिंग के बीच अभिषेक बच्चन को डांटने पहुंचे थे शाहरुख खान, फिर बोले - ‘इनके बाप नहीं सिखा पाएं, तो मैं कौन हूं’