Film Student of the Year Completed 9 Years: करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को रिलीज हुए आज नौ साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म में करण जौहर ने तीन नए चेहरे को कास्ट किया था, जो आज इंडस्ट्री के टॉप स्टार बन चुके हैं. आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन की तिगड़ी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में देखने को मिली थी. तीनों ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा और आज फिल्म के साथ साथ आलिया, सिद्धार्थ और वरुण के फिल्मी करियर को भी 9 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर करण जौहर और आलिया भट्ट ने 'वर्चुअल वाला लव' किया.


स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म के 9 साल पूरे होने पर आलिया और करण जौहर ने आज मुलाकात की. लेकिन किसी कारण फिल्म के को-स्टार वरुण और सिद्धार्थ नहीं मिल सके. इसलिए आलिया और करण ने वीडियो कॉल कर उनसे मुलाकात की और 'वर्चुअल वाला लव' कर फिल्म के 9 साल पूरे होने का जश्न मनाया. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी एक फोटो शेयर की है. 


शेयर किए गए फोटो में आलिया करण जौहर के साथ नजर आ रही हैं. दोनों के हाथ में स्मार्टफोन है जिसमें वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे हैं. आलिया ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- 'आज कुछ खास है. 9 साल बाद हम एक-दूसरे से जुड़कर कुछ खुशनुमा वर्चुअल वाला प्यार देने में कामयाब रहे.' फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के 9 साल पूरे होने की खुशी में आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और करण जौहर सभी ने अपने अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है.  


 




फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट (शनाया), सिद्धार्थ मल्होत्रा (अभिमन्यु) और वरुण धवण (रोहन) के किरदार में नजर आए थे. तीनों देहरादून सेंट टेरेसा हाई स्कूल के स्टूडेंट रहते हैं. फिल्म में ट्रॉफी जीतने के लिए कड़ा मुकाबला होता है. फिल्म के साथ ही इसमें राधा तेरी चुनरी और इश्क वाला लव जैसे गाने भी खूब हिट रहे. 2019 में इस फिल्म का सीक्वल 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' भी रिलीज किया गया. इसमें करण जौहर ने तारा सुतारिया और अन्नया पांडे को लॉन्च किया था. वहीं टाइगर श्रॉफ लीड एक्टर के रोल में नजर आए थे.


यह भी पढ़ें


Diwali 2021 Aarti: आरती के बिना पूर्ण नहीं होती दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा, जानें इस बार Diwali पर क्या है बेहद खास


Diwali 2021: 4 नवंबर की दिवाली को मां लक्ष्मी की पूजा में इन चीजों का लगाएं भोग, सुख समृद्धि व यश की होगी प्राप्ति