Google Mid Year Search List: साल 2022 में एशिया में सर्च किए गए ये बॉलीवुड सितारे, सिद्धू मूसेवाला से आलिया भट्ट तक ये सेलेब हैं शामिल
Google Mid Year Search 2022 List: गूगल (Google) ने सबसे अधिक सर्च किए जाने वाली एशियाई हस्तियों की अपनी मिड ईयर लिस्ट रिलीज कर दी है. जिसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शामिल हैं.
Google Mid Year Search 2022 List: गूगल (Google) ने सबसे अधिक सर्च किए जाने वाली एशियाई हस्तियों की अपनी मिड ईयर लिस्ट रिलीज कर दी है. जिसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे 33 बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं. लोकप्रिय के-पॉप स्टार वी ने सबसे अधिक खोजे जाने वाले एशियाई लोगों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि दिवंगत रैपर सिद्धू मूस वाला और दिवंगत गायिका लता मंगेशकर क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं.
सूची में शामिल 33 बॉलीवुड अभिनेताओं में कैटरीना कैफ ने नंबर एक स्थान प्राप्त किया है. आइए Google की सबसे अधिक खोजी गई एशियाई हस्तियों की मध्य-वर्ष की रिपोर्ट में शीर्ष 10 सबसे अधिक खोजे जाने वाले सेलेब्स की सूची देखें.
1. वी (V)
इस लिस्ट में सबसे पहले स्ठान साउथ कोरियन म्यूजिक बैंड बीटीएस के सदस्य V ने हासिल किया है. इन्हें साल 2022 के अभी तक के 6 महीनों में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
2. जंगकूक (Jung Kook)
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी कोरियन म्यूजिक बैंड बीटीएस का ही मेंबर है. दूसरे स्थान पर जंगकूक हैं, जिन्हें एशिया में लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया है.
3. सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दिवंगत पंजाबी रैपर और सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नाम है. एशिया में सिद्धू को सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया. आपको यहां ये भी बता दें कि सिंगर की 29 मई 2022 को उनके ही पैतृक गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने सिंगर की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है और दिल्ली की स्पेशल सेल ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
4. पार्क जिमिन (Jimin)
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर साउथ कोरिया के फेमस सिंगर और डांसर पार्क जिमिन हैं. यहां ये बता दें कि पहले और दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाने वालों की ही तरह पार्क जिमिन भी बीटीएस ग्रुप का हिस्सा हैं.
5. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)
भारतीय स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं. लता मंगेशकर का कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 6 फरवरी 2022 को मुंबई में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था.
6. लिजा (Lisa)
इस लिस्ट में छठे स्थान पर सिंगर लिजा हैं. लिजा थाईलैंड की एक फेमस सिंगर हैं जिनका पूरा नाम ललिसा मैनोबल है.
7. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)
इस लिस्ट में 7वें स्थान पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हैं. कैटरीना कैफ को एशिया के लोगों ने कफी सर्च किया. यहां बता दें कि कैटरीना कैफ ने बीते साल दिसंबर में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड एक्टर विक्की कौशल संग शादी की थी.
8. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
कैटरीना के बाद इस लिस्ट में आठवें स्थान पर आलिया भट्ट हैं. आलिया भट्ट जिन्होंने इसी साल अप्रैल में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर रणबीर कपूर संग शादी की. साथ ही शादी के ढाई महीने बाद ही एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी भी अनाउंस कर दी.
9. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
इस लिस्ट में नौंवे स्थान पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं. बता दें प्रियंका बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी एक खास जगह बना रही हैं. वो अब एक ग्लोबल स्टार हैं और उनकी फैन फॉलोइंड पूरी दुनिया में है.
10. विराट कोहली (Virat Kohli)
इस लिस्ट में 10वें स्थान पर क्रिकेटर विराट कोहली हैं. विराट कोहली न सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं बल्कि एक तेज गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें
Zayed Khan ने बहन Sussanne Khan के अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, Arslan Goni को लेकर कही ये बात