आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ ने नहीं दिया वोट, गायब रहें सनी लियोनी समेत ये सितारे! जानें वजह
Mumbai Lok Sabha Elections 2024: आज यानी 20 मई को बॉलीवुड के कई सितारे वोट डालने अपने-अपने बूथ पर पहुंचे. लेकिन कुछ सितारों ने वोट नहीं दिया. इनमें कैटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम शामिल है.
Mumbai Lok Sabha Elections 2024: आज यानी 20 मई को मुंबई में मतदान हुए जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज वोट डालने पहुंचे. शाहरुख विद फैमिली, अमिताभ बच्चन विद वाइफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, वरुण धवन, कियारा आडवाणी रणबीर कपूर, प्रेम चोपड़ा विद सरमन जोशी, सलमान खान विद सलीम खान आमिर खान विद एक्स वाइफ समेत कई सितारों ने मतदान किया. कई सितारों ने वोट डालने के बाद पैप्स को पोज भी दिए.
अक्षय कुमार को पहली बार भारत की नागरिकता मिली तो उन्होंने भी पहली बार वोट दिया. लेकिन कई सितारे पोलिंग बूथ से मिसिंग रहे. लोगों ने सोचा कि ये सितारे भी वोट डालने आएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका और इसकी एक अलग वजह है.
View this post on Instagram
इन सितारों ने नहीं दिया वोट
आलिया भट्ट: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने वोट नहीं दिया और ना दे सकती हैं. दरअसल आलिया को ब्रिटिश नागरिकता मिली हुई है और उनकी मां सोनी राजदान के पास भी वहीं की नागरिकता है, इसलिए भारत के किसी भी चुनाव में आलिया वोट नहीं दे सकती हैं.
कैटरीना कैफ: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ काफी सालों से भारत में रह रही हैं. लेकिन यहां के अधिकार हासिल नहीं कर सकतीं. दरअसल, कैटरीना कैफ को ब्रिटिश नागरिकता मिली हुई है और ऐसे में वो वोट नहीं दे सकती हैं.
जैकलीन फर्नाडिस: एक्ट्रेस जैकलीन श्रीलंकन हैं और इस लिहाज से वो भी किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकती हैं. श्रीलंकन एक्ट्रेस जैकलीन कई सालों से भारत में रहकर हिंदी सिनेमा से जुड़ी हैं.
इमरान खान: सुपरस्टार आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान भी भारत में रहते हैं लेकिन वोट नहीं डाल सकते हैं. दरअसल इमरान का जन्म अमेरिका में हुआ था और उन्हें वहीं की नागरिकता मिली हुई है.
सनी लियोनी: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी लगभग 17 सालों से भारत में रह रही हैं लेकिन वोट नहीं दे सकती हैं. सनी लियोनी कनाडा की रहने वाली हैं और वहीं की नागरिक भी हैं.
नोरा फतेही: बॉलीवुड की बेमिसाल डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही भी भारत की ना होने के कारण वोट नहीं दे सकती हैं. नोरा कनाडा की हैं और उनके पास भी वहीं की नागरिकता है.
इलियाना डिक्रूज: 'बर्फी' और 'फटा पोस्टर निकला हीरो' जैसी सुपरहिट फिल्में करने वाली एक्ट्रेस इलियाना भी भारतीय नागरिक नहीं हैं.
कल्कि कोच्लिन: एक्ट्रेस कल्कि कोच्लिन को फ्रांस की नागरिकता हासिल है और वो भारत के संविधान के हिसाब से वोट नहीं दे सकती हैं.
नरगिस फाखरी: अमेरिकन सिटिजन नरगिस फाखरी कई सालों से हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं. लेकिन वो किसी भी इलेक्शन में वोट नहीं दे सकती हैं.