बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया शोसल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और आए दिनों अपने चाहनेवालों के बीच तरह-तरह के वीडियो और तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद उनके चाहनेवाले दंग रह गए.
आलिया ने हाल ही में एक वीडियो में 70 किलो वजन उठाती नजर आ रही हैं. आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह वेट लिफ्टिंग और जम्पिंग करते नजर आ रही हैं. आलिया ने 50 किलो डेडलिफ्ट्स के 10 सेट पूरे किए और इसके साथ ही 50 बार दो-फुट बॉक्स जंप भी किया.
आलिया अब 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर संग नजर आएंगी. इस फंतासी फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं. इसके अलावा आलिया अभी 'सड़क 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशक उनके पिता महेश भट्ट हैं.