Ranbir-Alia: रणबीर ने खोले थे अपने बेडरूम सीक्रेट्स, अब आलिया ने बताया पति की किस आदत से हैं परेशान
Alia's Like And Dislike About Ranbir: पर्दे पर तो रणबीर आलिया एक साथ काफी क्यूट लगते हैं, लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे के साथ कैसे रहते हैं, इस बारे में खुद कपल ने हाल ही में बयां किया है.
![Ranbir-Alia: रणबीर ने खोले थे अपने बेडरूम सीक्रेट्स, अब आलिया ने बताया पति की किस आदत से हैं परेशान alia bhatt like and dislike about ranbir kapoor as she tolerates one thing about him Ranbir-Alia: रणबीर ने खोले थे अपने बेडरूम सीक्रेट्स, अब आलिया ने बताया पति की किस आदत से हैं परेशान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/e0a953e2ac019fd63b5a8a5846ef9c6c1664272704602353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
One Thing Alia Tolerates About Ranbir: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड जगत की मशहूर जोड़ी है. इन दोनों को साथ में देखना फैंस काफी पसंद आता है. दोनों इस समय अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के सबसे खास पलों को जी रहे हैं. ऐसे में कपल द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू की बातचीत इस समय काफी छाई हुई है .
जैसा कि सभी जानते हैं पर्सनल लाइफ में जहां रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपने पेरेंट्स बनने के फेज को एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं प्रोफेशनल लाइफ में इनकी हालिया रिलीज फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाल दिखा रही है. इस बीच कपल ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी प्रमोशन शुरू कर दिया है. हालांकि, इसे बनने में अभी थोड़ा समय है, लेकिन फैंस कपल को साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं. दोनों असल जिंदगी में कैसे रहते हैं, इस बारे में फैंस जानना जरूर चाहते हैं.
रणबीर की ये आदतें हैं आलिया की पसंद और ना पसंद
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट से जब रणबीर की अच्छी और बुरी आदतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक्टर को एक 'गुड लिस्नर' बताते हुए कहा कि वह हर बात ध्यान से सुनते हैं और यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है. इसके बाद आलिया ने यह भी बताया कि उन्हें अपने पति की कौन सी आदत नापसंद है. उनके मुताबिक, जब आलिया उनके किसी जवाब का इंतजार करती हैं, तो रणबीर जल्द जवाब नहीं देते.
रणबीर भी हैं आलिया की एक आदत से परेशान
इससे पहले रणबीर कपूर का भी एक बयान चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें आलिया के साथ बेड शेयर करने में काफी परेशानी होती है. रणबीर कहते हैं कि, 'आलिया की स्लीपिंग पोजीशन बहुत अजीब है. वो रात में पूरे बेड पर राउंड-राउंड घूमती हैं और मैं एक कॉर्नर में पहुंच जाता हूं. आलिया की इस आदत के साथ रोजाना मुझे स्ट्रगल करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें-
सुबह-सवेरे सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, सामने आया ये वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)