Alia Bhatt Met Gala 2023: बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट ने बीते दिन मेट गाला इवेंट 2023 में डेब्यू किया. एक्ट्रेस इवेंट में व्हाइट गाउन पहन एंजेल लुक में पहुंची थीं. वहीं आलिया के मेट गाला लुक को सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंटरनेट पर एक सेक्शन आलिया के मेट गाला लुक की तुलना दीपिका पादुकोण के कान्स लुक से कर रहा है.
आलिया के गाला लुक की दीपिका के कान्स लुक से हो रही तुलना
आलिया भट्ट ने न्यूयॉर्क में हो रहे मेट गाला इवेंट में अपने मेगा डेब्यू के लिए कीमती मोतियों से जड़े एक बेहद शानदार व्हाइट गाउन को कैरी किया था. जैसे ही आलिया का मेट गाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से दीपिका के पर्ल लुक को पोस्ट करना शुरू कर दिया. शालीना नैथानी द्वारा स्टाइल की गई दीपिका ने कान में डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के वार्डरोब से एक ईथर व्हाइट साड़ी के ऊपर व्हाइट मोती बस्टियर और हाथ से कढ़ाई वाली कॉलर पहनी थी.
आलिया के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी मेट गाला में आएंगी नजर
वहीं बता दें कि मेट गाला में अपने हुस्न की बिजलियां गिराने वाली एक्ट्रेस में आलिया ही अकेली बॉलीवुड दिवा नहीं हैं प्रियंका चोपड़ा भी चौथी बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर लौटी हैं. प्रियंका ने वैरायटी के जर्नलिस्ट मार्क मल्किन से बात करते हुए अपनी प्रेजेंस कंफर्म की थी.
मेट गाला की थीम इस साल कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी है, जो जर्मन फैशन डिजाइनर को सम्मानित करने के लिए है. दिग्गज फैशन डिजाइनर का 2019 में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें:-रॉकस्टार से लेकर ब्रह्मास्त्र तक, ओटीटी पर लें TJMM एक्टर रणबीर कपूर की इन मूवीज का मजा