बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी की निजी जिंदगी के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करना पसंद नहीं है. सोनी राजदान से हाल ही में आलिया और रणबीर कपूर के रिलेशन के बारे में सवाल किया गया कि वो इनके रिश्ते से जुड़े मीडिया और फैंस के सवालों का सामना कैसे करती हैं.


इस पर उन्होंने कहा, "देखिए, सभी चीजों के बारे में उनके सभी फैंस द्वारा पूछना ठीक है, लेकिन मैं आलिया की मां हूं. मैं वास्तव में अपनी बेटी के निजी जीवन के बारे में बात नहीं करना चाहती. मैं चाहती हूं कि वह खुश रहे और वह जो कुछ भी करे, उसके लिए मेरा प्यार और आशीर्वाद है, इसके अलावा मैं चाहती हूं कि वह अपने जीवन को उसी तरह से जिए जैसा वह चाहती है."


कन्हैया कुमार के सपोर्ट में स्वरा भास्कर का ट्वीट- आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं, जीतने के लिए पूरा जहां





सोनी राजदान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' के प्रमोशन में बिजी हैं. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि आलिया व्यक्तिगत रूप से बहुत समझदार हैं. इसके साथ ही शादी के विषय पर सोनी ने अपने बेटी को सावधान रहने को भी कहा है.


शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया क्यों थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी के ट्रोल होने पर कही बड़ी बात


उन्होंने कहा, "आलिया बहुत युवा है. उसने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. जो भी उसने अब तक हासिल किया है उससे मैं बहुत खुश हूं और मां के रूप में मैं उसे खुश देखना चाहती हूं."





सोनी ने कहा, "उसी वक्त मैं उसे सावधान रहने को भी कहती हूं. वह जिंदगी भर का फैसला लेने के लिए अभी काफी युवा है. व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि जब आपको शादी करने के लिए सही व्यक्ति मिल जाता है तो बिना देरी किए आपको शादी कर लेनी चाहिए." आपको बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' में बिजी हैं.


शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर बोलीं सोनाक्षी- 'पापा को ये फैसला बहुत पहले कर लेना था'


आखिरी बार आलिया फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह के साथ दिखाई दी थी. इसके साथ ही आलिया बहुत जल्द रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देने वाली हैं. आलिया इन दिनों अपने सक्सेस के साथ साथ रणबीर कपूर के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं.


100 से ज्यादा फिल्म मेकर्स ने वोटर्स से बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए की अपील