Darlings Teaser: आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' का टीजर रिलीज, मेंढक-बिच्छू की कहानी में उलझी दिखी फिल्म
Alia Bhatt’s Darlings: आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स का टीजर आज रिलीज हो गया है. टीजर में आलिया, शेफाली शाह, विजय वर्मा रौशन मैथ्यू नजर आ रहे हैं.
![Darlings Teaser: आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' का टीजर रिलीज, मेंढक-बिच्छू की कहानी में उलझी दिखी फिल्म Alia Bhatt Movie Darlings Teaser video out film will release 5th august on Netflix Darlings Teaser: आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' का टीजर रिलीज, मेंढक-बिच्छू की कहानी में उलझी दिखी फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/97c997f41ef2d899e2074369c283b6091656999470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt’s Film Darlings Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कई हिट फिल्में की हैं. लेकिन अपने प्रोडक्शन प्रोजेक्ट ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) को लेकर आलिया काफी एक्साइटेड हैं. आज ‘डार्लिंग्स’ का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया है. जोकि बेहद मजेदार और दिलचस्प है. टीजर में आलिया मेंढक और बिच्चू की कहानी बता रही है. टीजर को शेयर करते हुए आलिया लिखती हैं- ‘It’s just a tease Darlings.’
टीजर की शुरुआत में आलिया एक थिएटर में बैठी होती है. बाहर निकलते ही उसकी मुलाकात विजय वर्मा (Vijay Verma) से होती है इसके बाद दोनों की कहानी शुरू होती है. लेकिन रौशन मैथ्यू (Roshan Mathew) और विजय वर्मा के बीच कुछ सस्पेंस की स्थिति दिखाई गई है. वहीं आलिया और उसकी मां यानी शेफाली शाह (Shefali Shah) पुलिस स्टेशन में भी दिखाई दे रहे हैं.
1 मिनट 39 सेकंड के टीजर में आलिया मेंढक और बिच्छू की स्टोरी बता रही हैं. वह कहती हैं- एक मेंढक नदी के पास आराम कर रहा था. बाढ़ से परेशान एक बिच्चू रोते हुए आया. बिच्चू ने मेंढक से पूछा ऐ मेंढक मुझे प्लीज नदी पार करवा दे. मेंढक बोला तूने मुझे काट लिया तो. तब बिच्छू बोला अरे तू मैड है क्या मैंने तुझे काट लिया तो हम दोनों डूब जाएगा. तो मेंढक ने बिच्छू को अपनी पीठ पर बिठाया. लेकिन तैरते-तैरते जैसे दोनों नदी के बीच पहुंचे बिच्चू ने मेंढक को काट लिया. मेंढक ने बिच्चू से पूछा तूने मुझे क्यों काटा. बिच्छू बोला,काटना मेरी फितरत है.
View this post on Instagram
इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने भी आलिया की डार्लिंग का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें आलिया हाथ में इंजेक्शन ली हुई नजर आ रही है और इंजेक्शन पर विजय विर्मा लटके हुए हैं.
View this post on Instagram
डार्लिंग्स आलिया भट्ट के कई प्रोजेक्ट्स में इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि इससे यह निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म है. 'डार्लिंग्स' को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आलिया की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है. फिल्म में आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रौशन मैथ्यू अहम भूमिका में नजर आएंगे. जसमीत के. रीन द्वारा निर्देशित डार्लिंग्स 5 अगस्त 2022 को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt's Darling: आज रिलीज होगा 'Darling' का टीजर, आलिया भट्ट ने शेयर की इसकी छोटी सी झलक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)