National Film Awards 2023: आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड तो खुशी से झूमे महेश भट्ट, मां सोनी बोलीं- हमें उस पर गर्व है
National Film Awards: संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने नेशनल अवॉर्ड्स में तहलका मचा दिया. फिल्म ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए. आलिया भट्ट को भी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
![National Film Awards 2023: आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड तो खुशी से झूमे महेश भट्ट, मां सोनी बोलीं- हमें उस पर गर्व है Alia Bhatt National Award win for Sanjay Leela Bhansali movie Gangubai Kathiawadi parents soni razdan and mahesh bhatt reacts National Film Awards 2023: आलिया भट्ट को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड तो खुशी से झूमे महेश भट्ट, मां सोनी बोलीं- हमें उस पर गर्व है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/59e9842dee491f764d71547bf9a0f2a21692884998727587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
National Film Awards 2023: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है. उन्हें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
बता दें कि कृति सेनन को भी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
आलिया भट्ट की मां ने ऐसे किया रिएक्ट
आलिया भट्ट को मिले इस सम्मान के बाद उनकी मां सोनी राजदान बेहद खुश हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हमें आलिया पर गर्व है. न केवल उनके शानदार काम के लिए बल्कि उन अवसरों के लिए जो आलिया को अपनी यंग लाइफ में मिले, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं. ये किसी भी क्रिएटिव पर्सन के लिए ये सर्वोच्च सम्मान है. हम खुश हैं.'
खुशी से झूमे महेश भट्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, वहीं महेश भट्ट ने कहा, 'अपनी बेटी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिलता देखकर मेरा दिल बेहद गर्व और खुशी से भर गया. आलिया का डेडिकेशन और टैलेंट चमक उठा है और ये उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और जुनून का नतीजा है. पेरेंट के रूप में, मैं उसके सपनों को हकीकत में बदलते हुए देखकर बहुत खुश हूं.'
फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने जताई खुशी
गंगूबाई काठियावाड़ी ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कहा, 'मैं उन सभी के लिए खुश हूं जिन्होंने अवॉर्ड जीते हैं (मेरी फिल्म और अन्य फिल्म). अच्छे सिनेमा को सरकार से, राष्ट्रीय स्तर पर और जूरी से सराहना मिलती है और पीठ थपथपाई जाती है. ये आपको हमेशा खुशी देता है. जहां तक पूरे इंडिया में सिनेमा का जश्न मनाने की बात है तो ये हम सभी के लिए एक वंडरफुल मोमेंट है. मैं बहुत खुश हूं.'
एस एस राजामौली ने दी आलिया को बधाई
आरआरआर फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ट्वीट कर आलिया भट्ट को बधाई दी है. उन्होंने लिखा-गंगू चांद थी, और चांद ही रहेगी. हमारी सीता को बधाई. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए मिले अवॉर्ड के लिए बधाई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)