Alia Bhatt Investment: बॉलीवुड के कई स्टार्स ने बिजनेस में काफी रकम इंवेस्ट की हुई है. ई-कॉमर्स कंपनी हो या स्टॉक मार्केट, स्टार्स ने जगह-जगह इंवेस्टमेंट की हुई है. कई बार सेलेब्स को इस इंवेस्टमेंट का काफी फायदा होता है तो कई बार भारी नुकसान हो जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस मामले में काफी लकी रही हैं.


आलिया भट्ट की कुल नेटवर्थ 550 करोड़ रुपए बताई जाती है. एक्ट्रेस यूं ही नहीं करोड़ों की मालकिन हैं. उन्होंने फिल्मों के अलावा एकई कंपनियों में पैसा लगाया हुआ है जहां से उनको करोड़ों का मुनाफा होता है. जीक्यू की मानें तो आलिया भट्ट ने जुलाई 2020 में एक ई-कॉमर्स कंपनी में कुछ करोड़ रुपए की इंवेस्टमेंट की थी.


एक साल में हुआ 11 गुना प्रॉफिट
आलिया भट्ट ने नाइका ब्रांड में 4.95 करोड़ रुपए इंवेस्ट किए थे और एक साल के अंदर ही ये रकम 11 गुना बढ़ गई थी. जब 2021 में प्रॉफिट कैलकुलेशन हुई तो एक्ट्रेस के ये 4.95 करोड़ रुपए 54 करोड़ रुपए बन चुके थे. यानी आलिया को इस इंवेस्टमेंट से 49.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ.



इन जगहों पर आलिया भट्ट ने की है इंवेस्टमेंट
बता दें कि आलिया भट्ट ने कई और कंपनियों में रकम लगाई हुई है. एक्ट्रेस ने D2C वेलनेस कंपनी में निवेश किया हुआ है. ये कंपनी मंदिर के फेंके गए फूलों से लक्जरी वेलनेस प्रोडक्ट बनाती है. साल 2017 में आलिया ने फैशन-टेक स्टार्टअप कंपनी स्टाइलक्रैकर में पैसे लगाए थे. ये कंपनी पर्सनल स्टाइलिंग सर्विसेस देती है. आलिया भट्ट ने बेबी केयर ब्रांड सुपरबॉटम्स, क्लोथिंग ब्रांड एड-ए-मम्मा और फिल्म प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस में भी इंवेस्टमेंट की हुई है.



आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म 'जिगरा' में नजर आई थीं. अब वे फिल्म 'लव एंड वॉर' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी दिखेंगे.


ये भी पढ़ें: पूरे मुंबई में लगे थे एक्ट्रेस के बिकिनी वाले पोस्टर, फिर इस शख्स के आने की मिली खबर तो रातोरात हटवाए