'करियर के पीक पर बच्चा पैदा करने का अफसोस नहीं..' मदरहुड पर बोलीं Alia Bhatt
Alia Bhatt On Motherhood: आलिया भट्ट ने साल 2022 में एक्टर रणबीर कपूर से शादी के चंद महीनों बाद ही मां बनने की घोषणा करके सनसनी मचा दी थी. अब उन्होंने इस फैसले को सही ठहराया है.
!['करियर के पीक पर बच्चा पैदा करने का अफसोस नहीं..' मदरहुड पर बोलीं Alia Bhatt Alia Bhatt on motherhood says she will never regret to become a mother at peak of career details inside 'करियर के पीक पर बच्चा पैदा करने का अफसोस नहीं..' मदरहुड पर बोलीं Alia Bhatt](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/9f6510f1fd9f8d8b2bec930cb88d4f551672599785095505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt On Motherhood: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने जीवन के फैसलों के बारे में बात की है. हिंदी सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस आलिया ने करियर के पीक पर शादी करने और मां बनने का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया था. इस सब पर अब एक्ट्रेस ने अपनी राय देकर एक बार लोगों की बोलती बंद कर दी है. एक लेटस्ट इंटरव्यू में आलिया ने कहा, "उन्हें करियर के पीक पर बेटी राहा को जन्म देने का कोई अफसोस नहीं है. "
दिल की सुनकर फैसले लेती हूं
बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने पर्सनल लाइफ और फैसलों को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने कहा कि वह अपने काम और पर्सनल चीजों में फैसला करने के लिए वो सिर्फ अपने दिल की सुनती हैं.
इंटरव्यू में जब आलिया से पूछा गया कि वह क्या चीज है जो उन्हें अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए इंस्पायर करती ह तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "जीवन में कोई सही या गलत नहीं है, मेरे लिए जो काम करता है वह किसी और के लिए काम नहीं कर सकता है. मैं हमेशा से ऐसी इंसान रही हूं जो अपने दिल की सुनती है. आप जिंदगी भर को प्लान नहीं कर सकते, आपको बस उस रास्ते पर चलना होता है. चाहे वो फिल्में हों या कुछ और, मैंने हमेशा अपने दिल को फैसला करने दिया.''
बच्चा पैदा करने का पछतावा नहीं
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हां, अपने करियर के पीक पर मैंने शादी करने और बच्चा पैदा करने का फैसला किया था, लेकिन कौन कहता है कि शादी या मां बनने से मेरे काम में कोई बदलाव आएगा? भले ही ऐसा हो, तो मुझे परवाह नहीं है. मुझे पता था कि जीवन में, मुझे बच्चा पैदा करने के फैसले पर कभी पछतावा नहीं होगा. यह स्वाभाविक है. यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला है. मैं इससे पहले कभी इतनी ज्यादा खुश नहीं रही हूं.”
काम नहीं मिलेगा तो फर्क नहीं पड़ता
आलिया ने मदरहुड और काम पर बात करते हुए कहा, "एक मां के रूप में हर पल ज्यादा पूरा होता है, साथ ही, मैं एक एक्टर के रूप में खुद पर विश्वास करती हूं. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, अच्छे एक्टर हैं और अगर लोग आपके साथ काम करना चाहते हैं, तो आपके पास काम आएगा. और अगर काम आपके पास न आए, तो ठीक है. शायद यह आपका समय नहीं है, मैं कोई ऐसी इंसान नहीं हूं जो इसके बारे में बहुत ज्यादा जोर देती है. मैं अपने काम को बहुत महत्व देती हूं, लेकिन मैं इसके अलावा अपने लाइफ को भी जरूरी मानती हूं और मैं दोनों के बीच बैलेंस बनाना चाहती हूं. दिल में जो आता है वो करो.."
आलिया भट्ट ने एक्टर रणबीर कपूर को डेट करने के बाद 14 अप्रैल, 2022 को शादी की थी. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही बेटी राहा कपूर को जन्म दिया था.
यह भी पढ़ें- वेडिंग अफवाहों के बीच अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने की धमाकेदार न्यू ईयर पार्टी, देखें तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)