रणबीर कपूर हर फोटो में क्यूं दिखते हैं दुखी? जब बीवी आलिया भट्ट ने किया था खुलासा
Alia Bhatt: आलिया से जब पूछा गया था कि रणबीर फोटोज में अक्सर इतने सीरियस होकर क्यों नजर आते हैं. क्या घर पर वह हंसते-मुस्कुराते नहीं है? तो आलिया भट्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया था.
Alia Ranbir: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक हैं. कपल के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने होते हैं. आलिया अक्सर खुद की मैरिड लाइफ के बारे में बात करती हुई नजर आती हैं. हाल ही में आलिया का एक पुराना वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रही हैं कि पति रणबीर हर फोटो में इतने उदास क्यों नजर आते हैं.
हर फोटो में उदास क्यों नजर आते हैं रणबीर कपूर?
साथ ही आलिया ने ये भी खुलासा किया कि रणबीर को एक ही शख्स है जो उन्हें हंसा सकता है और उनके चेहरे पर स्माइल ला सकता है. वायरल हुई वीडियो में आलिया से जब पूछा गया था कि रणबीर फोटोज में अक्सर इतने सीरियस होकर क्यों नजर आते हैं. क्या घर पर वह हंसते-मुस्कुराते नहीं है, क्योंकि अक्सर वह जब भी पोज देते हैं तो एकदम सीरियस दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram
तो जवाब में आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि 'इसकी असली वजह रणबीर की आंखें है, क्योंकि असल में वह काफी हंसमुख इंसान है. आलिया ने कहा कि रणबीर सभी को हंसाता रहता है और खुद भी मुस्कुराता रहता है. लेकिन सीरियस दिखने वाला सिर्फ उनका चेहरा है.' साथ ही आलिया ने बताया कि अक्सर लोग उनसे पूछते हैं कि क्या वह टेंशन में है. ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि उनका नैचुरली वैसा ही फेस एक्सप्रेशंस हैं.
'रणबीर का सिर्फ चेहरा उदासी वाला है'
आलिया भट्ट ने कहा, 'मैं अक्सर अपने भौंहों की वजह से तनाव में दिखती हूं, लेकिन मेरा लुक ही ऐसा है. उसी तरह रणबीर का सिर्फ चेहरा उदासी वाला लगता है, वरना वह हमेशा खुश रहते हैं और मैं ही हूं जो उन्हें हंसाती रहती हूं.' बता दें कि रणबीर ने आलिया को कुछ समय तक डेट करने के बाद साल 2022 में शादी कर ली थी. उसी साल कपल ने अपनी बेटी राहा का वेलकम किया था.
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के कैसे कटे जेल में 6 दिन, इस चीज को सबसे ज्यादा किया मिस, यूट्यूबर ने व्लॉग में किया खुलासा