रणबीर कपूर से रिश्ते पर आलिया भट्ट ने कहा- नज़र न लगे, मैं सितारों और बादलों पर चल रही हूं
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार साथ काम कर रहे हैं. अब आलिया ने अपने और रणबीर के संबंध को लेकर कई बातें कही हैं.
नई दिल्ली: अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में बड़े परदे पर साथ नज़र आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से चल रही है. जैसे जैसे फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ रही है वैसे वैसे आलिया और रणबीर का इश्क भी गहरा होता जा रहा है. दोनों सितारे लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब आलिया ने एक बार फिर रणबीर और अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है.
हाल ही में आलिया ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए अपने और रणबीर के इश्क के चर्चों पर अपनी राय ज़ाहिर की. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उनका ये रिश्ता पिछले वाले रिश्ते से मुश्किल है तो आलिया ने कहा, "नहीं, ये कोई संबंध नहीं है. ये दोस्ती है. ये बात मैं पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ कह रही हूं. ये खूबसूरत है. मैं इस वक्त सितारों और बादलों पर चल रही हूं. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि हम दो व्यक्ति हैं जो अपनी प्रोफेशनल ज़िंदगी को इस वक्त अच्छे से जी रहे हैं. वो लगातार शूटिंग कर रहे हैं. और मैं भी."
ये भी पढ़ें: 'आर्टिकल 15': करणी सेना की धमकी पर निर्देशक अनुभव सिन्हा ने दिया करारा जवाब
आलिया ने कहा कि ये वैसी स्थिति नहीं है, जिसमें आप हमें हमेशा एक साथ देखेंगे. उन्होंने कहा, "एक सहज रिश्ते की यही निशानी है. नज़र न लगे."
आलिया ने ये भी बताया कि रणबीर उन्हें अक्सर सलाह भी देते हैं. उन्होंने कहा, "मैं उन चीज़ों को लेकर भी फिक्रमंद रहती हूं जो मेरे कंट्रोल में नहीं. एक वक्त ऐसा था जब मैं खूब मेहनत करती थी और परेशान रहने लगी थी. रणबीर ने कहा कि अगर तुम कड़ी मेहनत कर रही हो, तो तुम्हें किसी और चीज़ की फिक्र करने की ज़रूरत नहीं. तुम जितना कर सकती हो करो बाकि सब छोड़ दो. इसने मेरी मदद की. मुझे अभी भी तनाव होता है, लेकिन अब मेरे लिए आसान है कि जैसा हो रहा है होने दो."
ये भी पढ़ें: Box Office Collection: शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' ने दो दिन में की धांसू कमाई, जानें कलेक्शन
आपको बता दें कि आलिया-रणबीर के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' में महानायक अमिताभ बच्चन और टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय भी हैं. फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी.