Alia Bhatt: बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट कुछ न कुछ करके अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. उनकी चर्चा हमेशा फैंस के बीच मे होती ही रहती है. हाल में ही जिगरा एक्ट्रेस ने मुंबई में कुछ ऐसा किया जिसके बाद उनकी बातें होने लगी हैं. दरअसल आलिया ने यातायात की समस्या से बचने के लिए अपनी शानदार कार को छोड़कर ऑटो की सवारी की.


एक्ट्रेस मुंबई के वर्सोवा जेटी पर नजर आईं. इसके बाद बोट से उतरकर सफर के लिए ऑटो को चुना. ‘राजी’ फेम एक्ट्रेस एक ओवरसाइज स्ट्राइप्ड शर्ट और पैंट पहने हुए देखी गईं.


ट्रैफिक से बचने के लिए आलिया पहले भी कर चुकी हैं ऐसा


यातायात की समस्या से बचने के लिए आलिया भट्ट के साथ ही अन्य हस्तियां भी वर्सोवा से मुंबई के इलाके में शूटिंग स्थलों तक जाने के लिए जेटी राइड का सहारा लेती नजर आ चुकी हैं. इससे सफर करने में लगभग 90 मिनट का समय बचता है.


कन्नड़ सुपरस्टार यश और कियारा आडवाणी जैसे अन्य अभिनेताओं को भी शूटिंग स्थलों तक पहुंचने के लिए जेटी का सहारा लेते देखा गया. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं.






सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं आलिया


आलिया ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने घर पर क्रिसमस ट्री लगाती नजर आईं. क्रिसमस ट्री को परिवार, पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के नाम वाले स्टिकर्स से सजाया गया था. आलिया ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “और यह हो गया.”


इस बार का क्रिसमस भी आलिया भट्ट के लिए खास है. उनकी लाडली राहा दो साल की हो चुकी हैं. राहा का जन्म 2022 में हुआ था.


आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट


वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म 'जिगरा' थी. फिल्म में आलिया के साथ लीड रोल में वेदांग रैना हैं. फिल्म में सोमेन मिश्रा, शोभिता धुलिपाला के साथ ही मनोज पाहवा जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं. वसन बाला के निर्देशन में तैयार फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी थी.


और पढ़ें: Year Ender 2024: 550 करोड़ की 3 फिल्में करने के बावजूद इस एक्टर का सक्सेस रेट रहा 0%