Ramayana से अलग हुईं आलिया भट्ट, रणबीर निभाएंगे श्रीराम का रोल? जानें रावण के रूप में कौन आएगा नजर
Ramayan Update: आलिया भट्ट फिल्म 'रामायण' में सीता के रोल में नजर आने वाली थीं. अब एक्ट्रेस की इस फिल्म से खुद को अलग करने की खबरे है. वहीं अब सवाल ये है कि क्या अब रणबीर इस फिल्म में काम करेंगे?

Ramayan Update: पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'रामायण' को लेकर बज बना हुआ है. नितेश तिवारी की इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को राम और सीता के रोल के लिए कास्ट किया गया था. जिसके बाद फैंस में दोनों के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटमेंट था. हालांकि अब आलिया और रणबीर कपूर को जो लोग इस फिल्म में साथ देखना चाहते थे उनके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल आलिया भट्ट ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है.
फिल्म से क्यों दूर हुईं आलिया भट्ट?
दरअसल पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में आलिया भट्ट मां सीता के रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने में फिलहाल काफी समय है. इस फिल्म के छोटे से छोटे एंगल पर बारीकी से काम किया जा रहा है ताकि बड़े पर्दे पर हर डिटेल सही जाए. ऐसे में आलिया की आगे की सभी डेट्स बुक हैं और उन्हें अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए भी वक्त निकालना है. ऐसे में आलिया ने व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है.
फिल्म में अब राम को रोल निभाएंगे रणबीर कपूर?
इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के रोल में नजर आएंगे. आलिया भट्ट के इस फिल्म से अलग होने की खबरे हैं लेकिन फिल्म में रणबीर कपूर को लेकर अभी ऐसी कोई खबर नहीं है. वहीं इस फिल्म में रावण के रोल में केजीएफ स्टार यश नजर आने वाले हैं. जो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए काफी एक्साइटिंग न्यूज है.
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसके अलावा आलिया की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया. इसके अलवा आलिया के पास जोया और फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जी ले जरा भी है. जिसमें वो कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के नजर आने की भी खबरे थीं हालांकि पिसी ने डेट्स न होने की वजह से इस फिल्म से खुद को अलग क लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

