नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों बॉक्स ऑफिस की क्वीन बन गई हैं. उनकी फिल्म 'राजी' जबरदस्त कमाई कर रही है. ये फिल्म उनकी तीसरी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. '2 स्टेट्स' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बाद 'राजी' भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है. तीसरे वीकेंड पर 4.42 करोड़ रुपए की कमाई करते हुए इस फिल्म ने अब तक 102.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
तीसरे वीकेंड के बाद भी ये फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म की अब तक की कमाई के सभी आंकड़े साझा किए हैं. माना जा रहा है कि आलिया की ये फिल्म उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित होने वाली है. अभी तक उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' है. इस फिल्म ने 116.68 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
इसके साथ ही ये दूसरी हीरोइन प्रधान फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में अपनी जहां बना ली है. इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' ने ये कारनामा किया था. हालांकि वो एक फ्रेंचाइजी फिल्म थी. ऐसे में फिल्म के लिए कमाई करना कहीं ज्यादा आसान था. वहीं आलिया की 'राजी' फ्रेंचाजी नहीं है ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इस फिल्म से आलिया के करियर को भी रफ्तार मिलती नजर आ रही है.
बता दें फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म 1971 में हुई भारत पाक की पृष्ठ भूमि पर आधारित है. ये फिल्म लेखक हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' को लेकर बनाई है. ये फिल्म कहानी है एक 20 साल की स्टूडेंट की जो अपने पिता के कहने पर पाकिस्तान के एक शख्स से शादी कर लेती है और वहां जाकर एक जासूस के तौर पर काम करती है.
इस फिल्म के बैकड्रॉप में 1971 की लड़ाई को दिखाया गया है. 1971 की लड़ाई में सहमत की खुफिया जानकारियों ने कैसे देश को न सिर्फ एक बड़े खतरे से बचाया बल्कि जंग में जीत भी हासिल करवाई. बता दें कि इस फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं. इस फिल्म को अच्छा रिव्यू मिला है और रेटिंग भी बहुत अच्छी मिली है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लोगों का रिएक्शन भी पॉजिटिव है.