Alia-Ranbir ने फाइनल किया बेटी का नाम, सुनकर इमोशनल हुईं दादी नीतू कपूर
Alia-Ranbir Baby Name: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर, 2022 को पेरेंट बने हैं.आलिया ने एक बच्ची को जन्म दिया है जिसका नाम रखने को लेकर कपूर खानदान में काफी एक्साइटमेंट है.
![Alia-Ranbir ने फाइनल किया बेटी का नाम, सुनकर इमोशनल हुईं दादी नीतू कपूर alia bhatt ranbir kapoor baby name shortlisted it has special connection with late rishi kapoor Alia-Ranbir ने फाइनल किया बेटी का नाम, सुनकर इमोशनल हुईं दादी नीतू कपूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/1c82e8472e2f8d7fa09f465c5ced1c1c1668578769866505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia-Ranbir Baby Name: बॉलीवुड स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हाल में पेरेंट बने हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर आलिया की बेटी की एक झलक के लिए फैंस बेताब हैं. वहीं कपूर खानदान में खुशियां मनाई जा रही हैं. दादी नीतू कपूर भी बेहद खुश हैं. हालांकि, अभी तक आलिया और रणबीर ने बेटी की कोई तस्वीर फैंस को नहीं दिखाई है लेकिन बच्ची के नाम को लेकर एक खुलासा हुआ है.
शॉर्टलिस्ट हुआ बेबी गर्ल का नाम
रणबीर और आलिया 6 नवंबर, 2022 को नए-नए पेरेंट बने हैं. आलिया ने बच्ची को जन्म दिया जिससे कपूर और भट्ट खानदान में धूमधाम से खुशियां आई हैं. तभी से फैन्स आलिया और रणबीर की प्रिंसेस का नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच आलिया और रणबीर की बेबी गर्ल के नाम के शॉर्टलिस्ट होने की बात सामने आई है, कपल ने अपनी राजकुमारी के लिए जो नाम सोचा है उस नाम का दादा ऋषि कपूर से खास कनेक्शन बताया जा रहा है.
इस ट्रेंड को फॉलो नहीं करेंगे #Ralia
दरअसल, ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि रणबीर और आलिया ने अपने बच्चे का नाम दिवंगत एक्टर और बेबी गर्ल के दादा जी ऋषि कपूर के नाम से जोड़कर रखने का का फैसला किया है. बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर मां-बाप के नाम से जोड़कर बच्चे का नाम रखने के ट्रेंड को फॉलो नहीं करना चाहते हैं. बल्कि कपल ने पूरे कपूर-भट्ट परिवार के साथ-साथ मिलकर एक खास नाम शॉर्टलिस्ट किया है.
दादा ऋषि कपूर के लिए होगी श्रद्धांजलि
रणबीर और आलिया दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि के रूप में अपनी बेटी का नाम स्वर्गीय ऋषि कपूर से जोड़कर रखना चाहते हैं. कपल के एक करीबी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है. बेटे और बहू के इस फैसले पर दादी नीतू कपूर भावुक हो गई थीं. फिलहाल कपूर फैमिली दुनिया के सामने अपनी राजकुमारी के नाम घोषणा करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इससे पहले 15 नवंबर, 2022 को, आलिया भट्ट ने डिलीवरी के बाद घर आने पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पहली तस्वीर शेयर की थी, इस फोटो में आलिया 'माँ' लिखे हुए को कॉफी कप के साथ पोज देते नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें- Body Shaming का करण जौहर पर पड़ा था गहरा असर, कहा- आज नहीं पहन पाता मन मर्जी से कपड़े...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)