Most Googled Indian Film Brahmastra: साल 2022 में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का जबरदस्त बज रहा. इसमें दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. ये पहली बार था जब आलिया और रणबीर ने साथ में स्क्रीन शेयर किया था. बॉक्स ऑफिस पर भी इस मूवी ने अच्छा परफॉर्म किया है. अब 'ब्रह्मास्त्र' ने 'कांतारा', 'केजीएफ 2' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी ब्लॉबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़कर एक नया रिकार्ड बना लिया है.
आलिया और रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' ने मारी बाजी
दरअसल, सर्च इंजन गूगल ने साल 2022 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' टॉप पर है. वहीं, इस साल की दूसरी कमाऊ फिल्मों को इस लिस्ट में 'ब्रह्मास्त्र' के बाद जगह मिली है. इस टॉप 10 लिस्ट में 'केजीएफ चैप्टर 2' दूसरे नंबर और 'द कश्मीर फाइल्स' तीसरे नंबर है. 'आरआरआर', 'कांतारा', 'पुष्पा द राइज', 'विक्रम', 'लाल सिंह चड्ढा', 'दृश्यम 2' को कम सर्च किया गया है. लिस्ट के आखिर में क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म थॉर लव एंड थंडर का नाम है.
देखें पूरी लिस्ट
1. ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा
2. केजीएफ चैप्टर 2
3. द कश्मीर फाइल्स
4. आरआरआर
5. कांतारा
6. पुष्पा: द राइज
7. विक्रम
8. लाल सिंह चड्ढा
9. दृश्यम 2
10. थॉर: लव एंड थंडर
अस्त्रों की कहानी है 'ब्रह्मास्त्र'
बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) फिल्म में लीड रोल निभाया है, जिसमें अस्त्रों की एक अद्भुत दुनिया की कहानी बयां की गई है. इसमें दोनों सितारों के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आए. 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कैमियो रोल किया है. इस फिल्म में कमाल के वीएफएक्स और विजुअल्स देखने को मिले, जिस पर मेकर्स ने खूब पैसे खर्च किए. 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें- Qala: बाबिल खान की 'कला' की मुरीद हुईं Kangana Ranaut, तृप्ति डिमरी के लिए कही ये बात