Brahmastra: रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ कमाई के मामले में RRR पर पड़ सकती है भारी? जानें क्या कहते हैं अयान मुखर्जी
Brahmastra Can Beat RRR: जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर RRR भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में है. अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र को लेकर भी दर्शकों को काफी उम्मीदें है.
Brahmastra Can Beat RRR Box Office Collection: बॉलीवुड के आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मचअवेटडेट फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का सभी को बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल एस.एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी जूनियार एनटीआर (N. T. Rama Rao Jr.) और रामचरण (Ram charan) की आरआरआर (RRR) भारतीय फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एक है, जो इस साल रिलीज हुई. हाल ही में अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) से एक इंटरव्यू के दौरान उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर बाचतीच की गई, जिसमें उनके पूछा गया कि क्या ब्रह्मास्त्र RRR के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ सकती है.
जवाब देते हुए अयान ने कहा- 'बिल्कुल, मुझे ऐसा लगता है कि हमारी उम्मीदें विदेशों में आरआरआर की दर्शक संख्या से काफी बड़ी हो सकती है और मुझे यह उम्मीद है कि बोर्ड में डिज्नी के साथ आने पर यह एक बड़ा कदम होगा. इससे पश्चिमी देशों के दर्शकों तक पहुंच बढ़ने की उम्मीद है. हम पश्चिमी देशों के दर्शकों की बड़ी संख्या तक अपनी फिल्म को पहुंचाने में सफल रहेंगे और यह विदेशी बॉक्स ऑफिस नंबर पर भी आगे रहेगी. क्योंकि फिल्म को एक अच्छी कहानी, भारतीय संस्कृति को प्रमाणिक तरीके से और सच्चे रूप में तैयार की गई है, जिसे हर कोई देखना चाहेगा और दर्शक इससे जुड़ पाएंगे.'
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. वहीं यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि शादी के बाद आलिया और रणबीर की यह पहली फिल्म होगी, जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे. हाल ही में मेकर्स द्वारा फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. इसके बाद 15 जून को ट्रेलर जारी किया जाएगा. दर्शक ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें आलिया और रणबीर के साथ मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और शाहरुख खान जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म 9 सितंबर 2022 को हिंदी के साथ मलयालम, तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
वहीं बात करें RRR की तो दुनियाभर में इसने 1115 करोड़ की कमाई की. RRR में आलिया भट्ट को भी देखा गया था, हालांकि उनकी भूमिका छोटी थी. अब आरआरआर के बाद ब्रह्मास्त्र को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़ें-
Ayan Mukerji को दोबारा रिलीज करना पड़ा 'Brahmastra' का टीजर, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश