Brahmastra: SS Rajamouli ने फैंस को दी खुशखबरी, Chiranjeevi की आवाज में इस दिन रिलीज होगा Ranbir-Alia की ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर
Brahmastra Trailer: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मचअवेटेड फिल्म Brahmastra का ट्रेलर 15 जून को रिलीज होने जा रहा. साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की आवाज में इसका तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
![Brahmastra: SS Rajamouli ने फैंस को दी खुशखबरी, Chiranjeevi की आवाज में इस दिन रिलीज होगा Ranbir-Alia की ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर Alia Bhatt Ranbir Kapoor Starrer Brahmastra Telugu Trailer will release on June 15 with chiranjeevi voice Brahmastra: SS Rajamouli ने फैंस को दी खुशखबरी, Chiranjeevi की आवाज में इस दिन रिलीज होगा Ranbir-Alia की ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/d9e2968276c9aa96cd2d8e8a83ea1e4f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brahmastra Trailer Release Date: अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के डायरेक्शन में बनी पैन इंडिया (Pan India) कंपनी की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि शादी के बाद आलिया और रणबीर पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. अब फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है, जिसके मुताबिक ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जाएगा.
खबर के अनुसार, ब्रह्मास्त्र में साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की अहम भूमिका होगी. दरअसल ब्रह्मास्त्र हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. ब्रह्मास्त्र के तेलुगू वर्जन के लिए चिरंजीवी ने अपनी आवाज दी है. इस खबर को लेकर चिरंजीवी पहले से ही चर्चा में बने हुए थे, लेकिन अब इस पर आधिकारिक तौर से मुहर लग गई है.
सोशल मीडिया पर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. राजमौली के अनुसार, 15 जून को चिरंजीवी की आवाज में ब्रह्मास्त्र का तेलुगू ट्रेलर रिलीज किया जाएग. इसके अलावा करण जौहर ने भी ट्वीट किया है.
View this post on Instagram
करण जौहर ने एक टीजर शेयर करते हुए लिखा- ‘टीम ब्रह्मास्त्र में आपका स्वागत है, चिरंजीवी सर. मैं बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने ब्रह्मास्त्र के तेलुगू वर्जन को अपनी आवाज दी है. अपनी प्रतिभा और भव्यता से इस परिवार को मजबूत बनाने के लिए आपका धन्यवाद.’
Welcome to Team Brahmāstra, Chiranjeevi Sir!
— Karan Johar (@karanjohar) June 13, 2022
So grateful and honoured to have you lend your voice to the Telugu version of the film. Making this family only stronger with your boundless talent and grandeur!✨ pic.twitter.com/D6ssbFwy1m
बता दें कि ब्रह्मास्त्र को तीन पार्ट में रिलीज किया जाएगा. इसमें रणबीर कपूर 'शिवा' के किरदार में और आलिया ‘ईशा’ के रोल में दिखेंगी. ब्रह्मास्त्र मेगास्टारर फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा साउथ और बॉलीवुड से मौनी रॉय (Mouny Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjun) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia ) जैसे कई कलाकार नजर आएंगे. फिल्म को बनाने में लगभग 5 साल का समय लगा है. फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) 9 सितबंर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)