संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ दिखेंगे रणबीर-आलिया, विक्की कौशल की भी एंट्री कंफर्म! जानें कब होगी रिलीज
Love And War: संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' के साथ विक्की कौशल पहली बार डायरेक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दूसरी बार डायरेक्टर के साथ हाथ मिला रहे हैं.
![संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ दिखेंगे रणबीर-आलिया, विक्की कौशल की भी एंट्री कंफर्म! जानें कब होगी रिलीज alia bhatt ranbir kapoor vicky kaushal signed sanjay leela bhansali new film love and war releasing on christmas 2025 संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में साथ दिखेंगे रणबीर-आलिया, विक्की कौशल की भी एंट्री कंफर्म! जानें कब होगी रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/b08fe06810b1555cbdbffaf318ca60a61706101475167646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Love And War: संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ नजर आने वाले हैं. साल 2024 की यह फिल्म सबसे बड़ी अनाउंसमेंट में से एक है. इस खबर को खुद आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कंफर्म किया है. फिल्म 'लव एंड वॉर' क्रिसमस 2025 में थिएटर्स में रिलीज होगी.
एक बेहद टैलेंटेड कास्ट, जिन्हें पहले कभी साथ नहीं देखा गया, उन्हें लेकर संजय लीला भंसाली 'लव एंड वॉर' के साथ अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि 'लव एंड वॉर' के साथ विक्की कौशल पहली बार संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दूसरी बार डायरेक्टर के साथ हाथ मिला रहे हैं.
View this post on Instagram
दूसरी बार भंसाली के साथ आलिया-रणबीर ने मिलाया हाथ
आलिया भट्ट पहले संजय लीला भंसाली के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उनके साथ काम कर चुकी हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. वहीं रणबीर कपूर ने डायरेक्टर के साथ अपनी पहली फिल्म 'सावरियां' की थी. हालांकि फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और ये फ्लॉप साबित हुई थी.
'इंशाल्लाह' और 'हीरामंडी' को लेकर चर्चा में डायरेक्टर
बता दें कि संजय लीला भंसाली शाहरुख खान के साथ फिल्म 'इंशाल्लाह' भी करने वाले हैं. पहले डायरेक्टर ने 'इंशाल्लाह' के लिए ही सलमान खान और आलिया भट्ट को कास्ट करने के बारे में सोचा था. अब एबीपी न्यूज के सोर्सेज के हवाले से खबर है कि फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री पक्की हो गई है. इसके अलावा उनकी मल्टीस्टारर फिल्म 'हीरामंडी' भी इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)