बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. आलिया भट्ट जल्द ही कपूर खानदान की बहू बनने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आज हम आलिया भट्ट के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.


एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. आलिया भट्ट की एक्टिंग का ये हुनर खून में ही शामिल है. आलिया की बड़ी बहन पूजा भट्ट भी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. अधिकांश लोग जानते हैं कि आलिया ने बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था, लेकिन आलिया ने बॉलीवुड में पहला कदम चाइल्ड ऑर्टिस्ट के तौर पर 6 साल की उम्र में ही रख लिया था.


आलिया भट्ट साल 1999 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फिल्म संघर्ष में नजर आई थीं. इसके बाद बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत की. पहली फिल्म सुपरहिट हो जाने के बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी. आलिया बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्म राजी ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था. आलिया इंडस्ट्री में अपने अलग-अलग किरदारों से शानदार अभिनय का लोह पहले ही मनवा चुकी हैं.






आज आलिया भट्ट का नाम इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया भट्ट एक फिल्म के लिए 5 से 8 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं, लेकिन आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाडी के लिए करीब 20 करोड़ रुपए बतौर फीस लिए थे.


आलिया के पास शानदार कार का कलेक्शन है. उनके पास रेंज रोवर इवोक, ऑडी ए6, ऑडी क्यू5, बीएमडब्ल्यू 7 जैसी लग्जरी कार हैं. जानकारी के अनुसार नवंबर 2021 तक आलिया की नेट वर्थ 21.7 मिलियन डॉलर यानी 158 करोड़ रुपये थी.


राखी सावंत को इग्नोर करना पड़ा करण जौहर को भारी, भड़के फैंस ने लगाई डायरेक्टर की क्लास


हीरोपंती 2 का नया गाना 'मिस हैरान' रिलीज़, ए आर रहमान के म्यूजिक पर चला टाइगर श्रॉफ के आवाज का जादू