आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के चर्चे हर गलियारे में गूंज रहे हैं. ऐसे में फैंस टकटकी लगाए शादी में हो रही हर खबर को जानना चाहते हैं. आलिया और रणबीर की शादी की रस्में खूब धूमधाम से मनाई जा रही हैं. तो वहीं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो आलिया भट्ट के हाथों में जैसे ही रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी लगनी शुरू हुई वैसे ही उनके गुरु और बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर की आंखों से आंसू निकलने लगे. जैसा कि सब जानते हैं कि आलिया भट्ट करण जौहर को अपने पिता की तरह मानती हैं. ऐसे में अपनी लाडली गुड़िया को दुल्हनिया बनता देख कर करण अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.

 

वह करण जौहर ही थे जिन्होंने आलिया भट्ट को बॉलीवुड में पहचान दिलवाई थी. आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. जिसके बाद से ही आलिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गईं. आलिया जब भी किसी दिक्कत में होती है तो सबसे पहले करण जौहर के पास जाती हैं. आलिया करण जौहर पर अटूट विश्वास रखती हैं और करण जौहर भी आलिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं.

 



 

ऐसे में अपनी बेटी को दुल्हन बनते देख कोई बाप कैसे नहीं रोता. वही बात करें मेहंदी और हल्दी सेरिमनी की तो इस दौरान फंक्शन में आलिया भट्ट की राजी का दिलबरो गाना बजाया गया, जिसे सुनने के बाद वहां बैठे सभी मेहमान इमोशनल हो गए. खबरों की मानें तो यह कपल आज ऑफिशियली अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर सकता है.