Alia Ranbir Wedding Updates: आलिया-रणबीर आज लेंगे सात फेरे, मां नीतू कपूर ने किया कंफर्म
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding Marriage Updates: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी हफ्ते शादी करने जा रहे हैं. शादी की तारीख को लेकर आलिया के चाचा और भाई के अलग अलग दावों के चलते सस्पेंस बढ़ गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और आलिया की बारात कृष्णा राज बंगले से शुरू होगी जो रणबीर और आलिया का नया घर है. बारात में कपूर परिवार शामिल होगा और पूरा कपूर परिवार नाचते गाते वास्तु तक आएगा जहां आलिया और रणबीर सात फेरे लेंगे.
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. अमिताभ ने अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘केसरिया’ का एक टीजर वीडियो शेयर किया है. यह सॉन्ग रणबीर और आलिया पर ही फिल्माया गया है.
हल्दी सेरेमनी के दौरान रणबीर की मां नीतू कपूर, सिस्टर रिद्धिमा कपूर के साथ ही पूजा भट्ट, अयान मुखर्जी, महेश भट्ट, सोनी राज़दान, करीना कपूर खान, आदर जैन, करण जौहर और करिश्मा कपूर समेत कई करीबी लोग मौजूद थे.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर ने कंफर्म कर दिया है कि शादी कल वास्तु में होने वाली है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के मेहंदी फंक्शन में नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर पहुंच गए हैं. दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. नीतू कपूर और रिद्धिमा दोनों साड़ी में पहुंची.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. फंक्शन में शामिल होने के लिए आलिया की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट पहुंच चुके हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इसी हफ्ते होने वाली है. इस बीच फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने रणबीर के पिता दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी का एक किस्सा इंटरव्यू में साझा किया. उन्होंने बताया एक इंटरव्यू में बताया कि ऋषि कपूर की शादी में हर चीज बेस्ट थी. हर किसी ने म्यूजिक और बाकी चीजों में पार्टिसिपेट किया था. जब मैंने ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में ढोलक बजाई थी तो राज साहब बहुत खुश हुए थे.
रणबीर कपूर के घर पर आलिया और रणबीर की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मेहंदी सेरमनी चल रही है, जिसमें कई मेहमान पहुंचे हैं. कुछ देर पहले आलिया के पिता मेहश भट्ट और बड़ी बहन पूजा भट्ट भी रणबीर के घर वास्तु पहुंचे हैं.
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर खास अंदाज़ में रणबीर कपूर के घर वास्तु पहुंची हैं. इस दौरान करीना कपूर सफेद रंग कू खूबसूरत लहंगे में दिखाई दी, जबकि करिश्मा कपूर पीले रंग की ड्रेस में नज़र आई.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मेहंदी की रस्म निभाई जा रही है. लेकिन शादी कब होगी इसको लेकर आधिकारिक तौर पर न भट्ट परिवार और न ही कपूर परिवार की ओर से कुछ कहा गया है. अब रणबीर के चाचा रणधीर कपूर ने शादी की तारीख को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए कहा, "रणबीर शादी करने वाले हैं लेकिन आज नहीं. शादी 15 अप्रैल के आस पास होगी. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं."
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरों के बीच निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक गाने का टीज़र शेयर किया है. टीज़र शेयर करते हुए अयान ने लिखा,रणबीर और आलिया के लिए.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूरी की शादी की रस्में आज से ही शुरू हो गईं हैं. रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो कार से वैन्यू यानी आरके हाउस तक जाती दिख रही हैं.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की रस्में आज से शुरू हो गई हैं. मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है. इस बीच घर के अंदर जाने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फोन के कैमरा पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुरक्षा में तैनात बाउंसर मोबाइल के फ्रंट और बैक कैमरा पर स्टीकर लगाते दिख रहे हैं.
आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने बीते रोज़ एक इंटरव्यू में दावा किया कि शादी की खबरों के लीक होने की वजह से आलिया और रणबीर की शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल की जगह 20 अप्रैल के आस पास दोनों की शादी होगी.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर हर तरफ हलचल देखी जा रही है. इस बीच आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की तारीख कंफर्म कर दी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया है 13 अप्रैल यानी आज से प्री वेडिंग फंकशन शुरू हो जाएंगे, जबकि 14 अप्रैल को दोनों सितारों की शादी होगी.
बैकग्राउंड
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भले ही अपनी शादी का आधिकारिक तौर पर अब तक एलान नहीं किया हो, लेकिन उनके अंदल रॉबिन भट्ट का दावा है कि 14 अप्रैल यानी कल ही दोनों सितारे एक दूजे के होने वाले हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया है. दोनों की शादी ग्रैंड अंदाज़ में होने वाली है. इसको लेकर रणबीर के घर पर जमकर तैयारियां हो रही हैं.
बीते कुछ दिनों से शादी की तारीख को लेकर अलग अलग रिपोर्ट्स आ रही थीं. हालांकि ज्यादातर रिपोर्ट्स में यही कहा जा रहा था कि 14 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच दोनों सितारे एक दूसरे से शादी कर लेंगे. ऐसे में जब चाचा की ओर से कल की तारीख आई है तो फैंस काफी उत्साहित हैं.
आलिया के अंकल ने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे शादी की तारीख में किसी बदलाव या किसी सुरक्षा मुद्दे की जानकारी नहीं है. न ही मुझे तारीख पोस्टपोन होने के बारे में सूचित किया गया है. जहां तक मुझे पता है, उनकी शादी तय कार्यक्रम के हिसाब से 14 अप्रैल को हो रही है और यह निश्चित रूप से 20 अप्रैल को नहीं है."
दरअसल बीते रोज़ आलिया भट्टे के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने दावा किया था कि शादी की खबरों के लीक होने की वजह से आलिया रणबीर की शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. उन्होंने दावा किया था कि 14 की जगह 20 अप्रैल के आस पास दोनों की शादी होगी. हालांकि चाचा रॉबिन भट्ट ने कुछ और ही दावा किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -