Alia Bhatt-Rekha Video: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रेखा हाल ही में हुए एक अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची थीं. आलिया को जैसे ही रेखा (Rekha) की मौजूदगी की खबर मिली तो एक्ट्रेस बिना किसी देरी के तुरंत रेखा के करीब जा पहुंचीं और उन्हें कसकर गले लगा लिया. इस बीच रेखा आलिया के कानों में कुछ बोलती दिखीं, वहीं आलिया ने भी रेखा संग काफी बातचीत की. इसके बाद रेखा और आलिया दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े इवेंट पर साथ पहुंचीं.
पसंद किया जा रहा है वीडियो
रेखा को गले लगाते हुए आलिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने इस दौरान गोल्डन बॉर्डर-क्रीम कलर की शाइनी कांजीवरम साड़ी पहनी थी और बालों में गजरा लगाया था. वहीं 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक्ट्रेस आलिया भी क्रीम ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आईं.
रेखा का नाम सुनते ही मिलने पहुंची आलिया
बता दें, आलिया भट्ट और रेखा मुंबई में हुए दादा साहेब फाल्के अवार्ड में पहुंची थीं. यहीं दोनों की मुलाकात हुई. वीडियो में सुना जा सकता है कि आलिया जैसे ही अपनी कार से उतरी हैं पीछे से आवाज आती है कि- 'रेखा जी भी आई हुई हैं..' जिसके बाद आलिया के कदम रेखा की तरफ तेजी से चलने लगते हैं.फैंस को आलिया और रेखा का इस तरह मिलना काफी पसंद आ रहा है, ऐसे में इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर रेखा और आलिया की ढेरों तारीफें हो रही हैं. रेखा के शाही अंदाज और आलिया के सोबर स्टाइल को साथ में देख कर फैंस कह रहे हैं- 'दो खूबसूरत शख्सियत एक फ्रेम में.'
बता दें, आलिया भट्ट इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. वहीं साथ ही साथ वह अपने काम को लेकर भी काफी एक्टिव हो गई हैं. आए दिन आलिया इवेंट्स और फ्रेंड्स की पार्टी-गेटटुगेदर में नजर आती हैं. हाल ही में अरमान जैन औऱ अनीसा मल्होत्रा के एक फंक्शन में आलिया नजर आई थीं, जहां करीना कपूर खान भी पहुंची थीं. इस दौरान नीतू कपूर भी इस फंक्शन में शामिल हुई थीं.
ये भी पढ़ें: Suhana Khan: हाथों में गुलाब लिए शर्माती नजर आईं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान,वायरल हो रही ये फोटो