Alia Bhatt On Viral Dog Assault Case: आलिया भट्ट ने पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटने वाले वायरल मामले को लेकर रिएक्ट किया है. ठाणे शहर में हुई एक पालतू कुत्ते की पिटाई मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए थे जो कि अब फरार हो गए हैं. ये मामला काफी वायरल है और एक्ट्रेस ने इसी खबर को शेयर करते हुए दुख जताया है. 


आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पालतू कुत्ते की पिटाई करने वाले आरोपियों के फरार होने की खबर को शेयर किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा- 'ये दिल तोड़ने वाला है.' आलिया ने जो पोस्ट शेयर किया है उससे पता चला है कि दोनों अपराधी बिना सजा के ही फरार हो गए हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें ठाणे में जानवरों के क्लिनिक के दो स्टाफ चाउ-चाउ पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटते दिखाई दिए थे.



क्या है मामला?
पालतू कुत्ते की पिटाई का ये मामला ठाणे के मानपाड़ा का है और ये सारी वारदाज क्लिनिक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत, 19 साल के मयूर माइकल जाधव और प्रशांत गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट बहुत जल्द अपनी वेब सीरीज 'पॉचर' को लॉन्च करने वाली हैं. उनके साथ सीरीज में रोशन मैथ्यूज, निमिषा सजयन और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा आलिया के पास पाइपलाइन में 'जिगरा', रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' और कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ 'जी ले जरा' जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं.


 


ये भी पढ़ें: Maharani 3 Trailer: 'बंदूक कमजोर चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग चलाते हैं...', अब हर जुर्म का बदला लेगी रानी भारती! रिलीज हुआ 'महारानी 3' का दमदार ट्रेलर